मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी की वादियों में नए साल का जश्न मनाने का क्रेज इस बार भी खूब देखने को मिला. शाम को मसूरी रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाती हुई दिखी. मसूरी पहुंच रहे पर्यटक ठंडे मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ और बॉलीवुड सितरे भी न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए मसूरी पहुंच चुके हैं.
इसके अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच चुके हैं. नतीजन मंगलवार देर शाम तक मसूरी के सभी होटल और रेस्टोरेंट फुल हो गए. इसके चलते बिना एडवांस बुकिंग वाले लोगों को परिवार समेत देहरादून का रुख करना पड़ा. उधर, मसूरी में नए साल का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक डांस के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटकों ने डीजे के गानों में जमकर डांस किया.
पढ़ेंः मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का समापन, पहाड़ों की संस्कृति की दिखी खास झलक
मौसम की बात करें तो सुबह से ही पहाड़ों की रानी मसूरी में धूप खिली रही और मौसम खुशनुमा रहा. हालांकि देर शाम को ठंड बढ़ गई. ऐसे में बर्फबारी की उम्मीद खत्म होती देख पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल के जश्न के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मसूरी में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसके लिए मसूरी पेट्रोल पंप से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है ताकि देश-विदेश से मसूरी पहुंच रहे पयर्टकों को परेशानी न हो.