ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर NDMA ने कहा, श्रमिकों को जल्दी निकालने का प्रेशर गलत, काम बेहद चुनौतीपूर्ण, उम्मीद कायम - उत्तरकाशी टनल लैंडस्लाइड

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर NDMA ने जानकारी दी. NDMA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया अभी टनल में 6 मीटर पाइप डाला जाना बाकी है. एनडीएमए ने कहा इस तरह के ऑपरेशन लड़ाईयों की तरह होते हैं. इसलिए ऐसे काम चुनौती भरे होते हैं.

Uttarkashi Tunnel Landslide
उत्तरकाशी टनल में 6 मीटर वैकल्पिक पाइप डालना बाकी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 5:04 PM IST

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर NDMA की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली/देहरादून: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 12वें दिन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों के लिए दवाइयां और कपड़े भेजे गए हैं. एनडीएमए की ओर से कहा गया है कि जल्द ही सभी 41 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा रहा है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

  • #WATCH | On the progress in the Silkyara tunnel rescue operation, Member of the National Disaster Management Authority, Lt General Syed Ata Hasnain says, " This is challenging work. To keep expecting that rescue will be done in the next two hours, ot puts pressure on the… pic.twitter.com/uWykP6tNVQ

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान में प्रगति के बारे में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण है इसलिए ऐसी उम्मीद करते रहना कि अगले कुछ घंटों में ही राहत व बचाव का काम पूरा हो जाएगा, गलच है. ऐसे में वर्क फोर्स पर काफी दबाव पड़ता है. हालांकि, ये उम्मीद जरूर है कि इस ऑपरेशन में अगले कुछ घंटों में या कल तक हमें सफलता जरूर मिल जाएगी.

टनल में डाले गये पाइप के अंदर की तस्वीरें
पढे़ं- रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी, टनल में घुसी NDRF, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट्स, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संभाला मोर्चा

एनडीएमए के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, टनल की पांच दिशाओं से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है. ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें अंदर फंसे मजदूर और रेस्क्यू टीम दोनों ही रिस्क में हैं. हमें दोनों की सेफ्टी का ध्यान रखना है. उन्होंने आगे कहा कि, मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू करने के किसी भी विकल्प को नहीं छोड़ा गया है. टनल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अभी 6 मीटर पाइप डाला जाना है.

  • #WATCH | Pipeline laid inside Uttarkashi's Silkyara tunnel to rescue 41 trapped workers.

    The obstruction that had come in the way of the augur drilling machine was cut and a path ahead was made. pic.twitter.com/AQmcPRSXk8

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- उत्तरकाशी रेस्क्यू पर पीएम मोदी की नजर, सीएम धामी से ले रहे अपडेट, रेस्क्यू में लग सकते हैं 12 घंटे

एनडीएमए ने कहा कि, इस तरह के ऑपरेशन लड़ाइयों की तरह होते हैं. ऐसे में सभी एजेंसियां भी मौके पर हैं. एनडीआरएफ के साथ ही मेडिकल की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. 40 एबुंलेंस भी मौके पर तैनात की गई हैं. साथ ही आसपास के अस्पताओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौके पर चिनूक हेलीकॉप्टर की भी तैनाती की गई है.

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर NDMA की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली/देहरादून: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 12वें दिन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों के लिए दवाइयां और कपड़े भेजे गए हैं. एनडीएमए की ओर से कहा गया है कि जल्द ही सभी 41 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा रहा है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

  • #WATCH | On the progress in the Silkyara tunnel rescue operation, Member of the National Disaster Management Authority, Lt General Syed Ata Hasnain says, " This is challenging work. To keep expecting that rescue will be done in the next two hours, ot puts pressure on the… pic.twitter.com/uWykP6tNVQ

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान में प्रगति के बारे में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण है इसलिए ऐसी उम्मीद करते रहना कि अगले कुछ घंटों में ही राहत व बचाव का काम पूरा हो जाएगा, गलच है. ऐसे में वर्क फोर्स पर काफी दबाव पड़ता है. हालांकि, ये उम्मीद जरूर है कि इस ऑपरेशन में अगले कुछ घंटों में या कल तक हमें सफलता जरूर मिल जाएगी.

टनल में डाले गये पाइप के अंदर की तस्वीरें
पढे़ं- रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी, टनल में घुसी NDRF, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट्स, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संभाला मोर्चा

एनडीएमए के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, टनल की पांच दिशाओं से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है. ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें अंदर फंसे मजदूर और रेस्क्यू टीम दोनों ही रिस्क में हैं. हमें दोनों की सेफ्टी का ध्यान रखना है. उन्होंने आगे कहा कि, मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू करने के किसी भी विकल्प को नहीं छोड़ा गया है. टनल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अभी 6 मीटर पाइप डाला जाना है.

  • #WATCH | Pipeline laid inside Uttarkashi's Silkyara tunnel to rescue 41 trapped workers.

    The obstruction that had come in the way of the augur drilling machine was cut and a path ahead was made. pic.twitter.com/AQmcPRSXk8

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- उत्तरकाशी रेस्क्यू पर पीएम मोदी की नजर, सीएम धामी से ले रहे अपडेट, रेस्क्यू में लग सकते हैं 12 घंटे

एनडीएमए ने कहा कि, इस तरह के ऑपरेशन लड़ाइयों की तरह होते हैं. ऐसे में सभी एजेंसियां भी मौके पर हैं. एनडीआरएफ के साथ ही मेडिकल की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. 40 एबुंलेंस भी मौके पर तैनात की गई हैं. साथ ही आसपास के अस्पताओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौके पर चिनूक हेलीकॉप्टर की भी तैनाती की गई है.

Last Updated : Nov 23, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.