देहरादूनः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवपाल यादव शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जनता से किये गए वादे पूरे ना करने वाली झूठी सरकार बताया है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास गरीब किसानों को देने के लिए कुछ भी नहीं है, बल्कि सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व जनता से कई वादे किए थे, लेकिन उन वादों पर कोई अमल नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई, बिजली, पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य एक रुपए भी नहीं बढ़ाया है. उन्होंने केंद्र सरकार को झूठ बोलने वाली सरकार बताया है.
ये भी पढ़ेंः इंदिरा हृदयेश ने BJP नेताओं को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
वहीं, 2022 के चुनावों को लेकर शिवपाल यादव का कहना है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ 2022 का चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रत्याशी तय करने हैं और किस पार्टी से प्रदेश में एलाइंस करना है, उस पर विचार किया जा रहा है.