मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में दो दिवसीय महिला प्रवास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शलाका सालवी, जिला अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, महामंत्री सुशमा कुकरेती ने शिरकत की. इसी बीच वो लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं. कार्यक्रम में मसूरी महिला मोर्चा ने जी 20 सम्मेलन को रंगोली के माध्यम से चित्रित किया था.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शलाका सालवी ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से पूरे देश में भाजपा महिला मोर्चा को मजबूत करने का काम किया गया है. मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को हर मुकाम पर पहला स्थान देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें महिलाओं महिला मोर्चा की पदाधिकारी हर राज्यों में जाकर 2 दिन का प्रवास कर रही हैं और जनता की समस्याओं को जानने की कोशिश भी कर रही हैं.
![National executive member of BJP Mahila Morcha reached Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-mussoorie-bjp-vis-uk10025_26052023205903_2605f_1685114943_369.jpg)
शलाका सालवी ने कहा कि प्रवास के दौरान भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चल रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल पा रहा है कि नहीं और अगर नहीं मिल पा रहा है तो उसको दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा द्वारा उन युवाओं से भी वार्तालाप की जा रही है, जो 2024 में पहली बार अपना मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास को लेकर तैयार किए गए विजन के बारे में भी प्रवास के दौरान समझाया जा रहा है.
![National executive member of BJP Mahila Morcha reached Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-mussoorie-bjp-vis-uk10025_26052023205903_2605f_1685114943_659.jpg)
वहीं, कर्नाटक में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर कहा कि उच्च नेतृत्व द्वारा इस संबंध में समीक्षा की जा रही है. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत नहीं गिरा है. कई ऐसे प्रत्याशी थे, जो बहुत ही कम वोटों से हारे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में महाराष्ट्र करण समिति ने भारतीय जनता के विरोध में काम किया है. भारतीय जनता पार्टी हार से सबक लेते हुए हर बूथ को मजबूत कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Indus Basin projects in Srinagar : डिप्टी एनएसए विक्रम मिश्री ने की श्रीनगर में इंडस बेसिन परियोजनाओं की समीक्षा