ETV Bharat / state

खुशखबरी: अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी NDA परीक्षा केंद्रों को मिली मंजूरी

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:14 PM IST

एनडीए (NDA) की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब उत्तराखंड नें देहरादून के साथ-साथ अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी एनडीए के परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

देहरादून: नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) में दाखिल होने के लिए हर साल बड़ी संख्या में उत्तराखंड से युवा एनडीए (NDA) की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. एनडीए की परीक्षा का केंद्र उत्तराखंड में महज देहरादून में है. एकमात्र परीक्षा केंद्र चलते कई बार प्रदेशभर के युवाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अब एनडीए की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब राज्य की तरफ से किए गए आग्रह के बाद केंद्र ने उत्तराखंड में देहरादून के साथ-साथ अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी एनडीए के परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उत्तराखंड के युवा सेना में जाने के लिए हर साल बड़ी संख्या में परीक्षाएं देते हैं. खासतौर पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने के लिए युवा खासे उत्सुक दिखाई देते हैं.

इस दौरान प्रदेश में दूरस्थ और दुर्गम जिलों और क्षेत्रों के युवाओं को इस बात को लेकर दिक्कतें रहती है कि एनडीए का देहरादून के अलावा कहीं पर केंद्र नहीं होता और इन युवाओं को परीक्षा देने के लिए देहरादून का रुख करना पड़ता है. इस विषय पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते भी केंद्र में अपनी बात को रखा था.

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि देहरादून के साथ ही अब अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी एनडीए परीक्षा केंद्र के रूप में मंजूरी दे दी गई है. इस निर्णय के बाद सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का भी आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें:189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र को भी अब इससे एक सेंटर मिल सकेगा. साथ ही गढ़वाल में भी पहाड़ी जिलों के युवा श्रीनगर में परीक्षा केंद्र का विकल्प ले सकेंगे.

देहरादून: नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) में दाखिल होने के लिए हर साल बड़ी संख्या में उत्तराखंड से युवा एनडीए (NDA) की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. एनडीए की परीक्षा का केंद्र उत्तराखंड में महज देहरादून में है. एकमात्र परीक्षा केंद्र चलते कई बार प्रदेशभर के युवाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अब एनडीए की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब राज्य की तरफ से किए गए आग्रह के बाद केंद्र ने उत्तराखंड में देहरादून के साथ-साथ अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी एनडीए के परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उत्तराखंड के युवा सेना में जाने के लिए हर साल बड़ी संख्या में परीक्षाएं देते हैं. खासतौर पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने के लिए युवा खासे उत्सुक दिखाई देते हैं.

इस दौरान प्रदेश में दूरस्थ और दुर्गम जिलों और क्षेत्रों के युवाओं को इस बात को लेकर दिक्कतें रहती है कि एनडीए का देहरादून के अलावा कहीं पर केंद्र नहीं होता और इन युवाओं को परीक्षा देने के लिए देहरादून का रुख करना पड़ता है. इस विषय पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते भी केंद्र में अपनी बात को रखा था.

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि देहरादून के साथ ही अब अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी एनडीए परीक्षा केंद्र के रूप में मंजूरी दे दी गई है. इस निर्णय के बाद सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का भी आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें:189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र को भी अब इससे एक सेंटर मिल सकेगा. साथ ही गढ़वाल में भी पहाड़ी जिलों के युवा श्रीनगर में परीक्षा केंद्र का विकल्प ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.