देहरादून: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की छूट दे दी. वहीं हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अब हरीश रावत पर भाजपा ने चुटकी ली है.
मामले में भाजपा के उत्तराखंड सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कहा कि हरीश रावत को कोर्ट ने अपनी बात रखने के कई मौके दिए, लेकिन उसके बाद न्याय संगत कोर्ट ने अपना फैसला दिया.
यह भी पढ़ें: आशा वर्कर ने की 10 हजार मानदेय की मांग, NGO से प्रशिक्षण दिए जाने का किया विरोध
सीबीआई के पास भी पर्याप्त सबूत हैं, जिसके बाद अब जनता के पैसे की बंदर बांट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने जो बोया था वही काट रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसी में अभी कई ऐसे नेता हैं, जो हरीश रावत की फेयरवेल की तैयारी में हैं.