मसूरीः तीन दिनों से बंद पड़े मसूरी-देहरादून मार्ग आखिरकार 72 घंटे की जद्दोजहद के बाद खोल दिया गया. लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को बुधवार शाम 4 बजे लोगों के लिए खोला. इस मार्ग को खोलने में चार जेसीबी की मदद ली गई. तीन दिन बाद मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. ऐसा अनुमान है कि अगर फिर बारिश होती है तो भूस्खलन के कारण मार्ग फिर बंद हो सकता है.
गौरतलब है कि रविवार देर रात भारी बारिश के बाद भूस्खलन से देहरादून-मसूरी मार्ग ग्लोगी पॉवर हाउस के पास बाधित हो गया था. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण लोक निर्माण विभाग को पिछले तीन दिनों से मार्ग खोलने में बाधा आ रही थी.
पढ़ेंः CORONA: उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल तो मार्ग को खोल दिया गया है, परंतु भूस्खलन लगातार हो रहा है. ऐसे में अगर फिर ज्यादा बारिश होती है तो भूस्खलन की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसे में मार्ग एक बार फिर बंद हो सकता है. अधिकारियों के निर्देश पर सड़क के दोनों छोर पर जेसीबी मशीन तैनात की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग हो सके.