मसूरी: स्थानीय लोगों और व्यापार मंडल ने नगर पालिका से मॉल रोड प्रवेश शुल्क और हाउस टैक्स में एक साल की छूट देने की मांग की है. मामले में मसूरी व्यापार मंडल पहले ही पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है, मगर अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है. पालिका प्रशासन से सकारात्मक जवाब न मिलने के कारण लोगों और व्यापार मंडल में पालिका के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें- कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक
मसूरी व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने कहा अगर पालिका जल्द ही इस बारे में कोई निर्णय नहीं लेती है तो विचार-विमर्श कर पालिका प्रशासन के खिलाफ आगे की रणनीति बनाई जाएगी. मसूरी कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व मंत्री मुकेश ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले ही लोगों का बुरा हाल है. पर्यटकों के न होने से व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान है. ऐसे में नगर पालिका को स्थानीय लोगों का सहयोग करना चाहिए. पालिका को हाउस टैक्स के साथ ही मॉल रोड प्रवेश शुल्क में छूट देनी चाहिए.