ETV Bharat / state

इस गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, दो हफ्ते में डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज - Music composer and director Abhinav Swinewarg

मसूरी के अभिनव स्वाइनवर्ग और नीतीश श्रीवास्तव ने संगीत की दुनिया में धमाल मचा रखा है. बर्दाश्त गाने ने लोगों का दिल जीत लिया. दो सप्ताह में ही 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस गाने को फेसबुक पर देखा.

म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव स्वाइनवर्ग
म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव स्वाइनवर्ग
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 11:57 AM IST

मसूरी : उत्तराखंड में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां के लोगों में हुनर की कमी भी नहीं है. उत्तराखंड के लोग जहां देश के महत्वपूर्ण पदों में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं वहीं अपनी जादुई आवाज और मखमली सुरों से बॉलीवुड में पहचान बना रहे हैं. उत्तराखंड के मसूरी निवासी जुबिन नौटियाल अपने गीतों से पूरे विश्व में जाने जा रहे हैं, तो वहीं टीवी शो में अपनी जादुई आवाज से पवनदीप राजन ने कई उपलब्धि हासिल कर ली हैं. इन्हीं में शामिल ये कलाकार भी संगीत की दुनिया में कदम रखकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. अपने संगीत 'इतना बर्दाश्त..' के माध्यम से अभिनव और नीतीश श्रीवास्तव आज संगीत की गलियों में छाए हुए हैं.

इस गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल.

दो सप्ताह में 1.5 करोड़ लोगों ने सुना

मसूरी में पले बढ़े अभिनव ने अपने दोस्त नीतीश श्रीवास्तव के साथ 'इतना बर्दाश्त..' गाने को अपना संगीत दिया है. इस गाने में विश्व विख्यात लोकप्रिय गायक हरिहरन ने अपनी मधुर स्वर दिए हैं. गाना रिलीज होने के बाद फेसबुक पर दो सप्ताह में 1.5 करोड़ लोगों ने इसे सुना, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. फेसबुक पर ऐसी प्रतिक्रिया देख अभिनव और नीतीश श्रीवास्तव काफी खुश हैं.

लोकप्रिय गायक हरिहरन ने गाने को दी अपनी आवाज

संगीतकार अभिनव उत्तराखंड की सुंदर वादियों और पहाड़ों की रानी मसूरी के निवासी हैं. म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव स्वाइनवर्ग ने ETV भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बर्दाश्त गीत को उन्होंने अपने दोस्त नीतीश श्रीवास्तव के साथ 2010 में कंपोज किया था. उस वक्त वह पढ़ाई करते थे. उन्होंने अपना गीत कंपोजर नितीश श्रीवास्तव को सुनाया, जो उन्हें काफी पसंद आया. इसके बाद इस गीत को और बेहतरीन ढंग से कम्पोज किया गया. गीत के बोल सुनने के बाद गायक हरिहरन इसे अपनी आवाज देने के लिये तैयार हुए. जब यह गीत बनकर आया, तो सभी लोगों के दिल को छू लिया.

अभिनव के पिता हैं संगीत के शिक्षक

अभिनव और नीतीश श्रीवास्तव हिंदी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में आजकल संगीत से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इन दिनों ने अभिनव अपने दोस्त नितेश चौहान के साथ मुंबई में हैं. अभिनव के माता-पिता देहरादून में रह रहे हैं. उनके पिता स्वयं संगीत के शिक्षक हैं. उनकी मां को भी गाने का शौक है. यही कारण है कि वह संगीत की दुनिया में कदम रख पाये.

गाने ने फेसबुक पर मचाया धमाल

गायक हरिहरन ने एक वीडियो जारी करते हुए म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव स्वाइनेनवर्ग और नीतीश श्रीवास्तव द्वारा रचित बर्दाश्त के गीत को काफी सराहा है. उन्होंने कहा कि गीत के हर शब्द का अपना महत्व है. एक अच्छे संगीतकार की यही सही प्रतिभा मानी जाती है. उन्होंने बताया कि 'बर्दाश्त..' गाने ने पूरे फेसबुक में धमाल मचा रखा है. इस गाने के स्टार कास्ट पारस छाबड़ा, वैभवी जोशी, राजदीप, काजल पहाड़िया, लिरिक्स नीतीश श्रीवास्तव ने दिया. म्यूजिक डायरेक्टर नितेश चौहान और अभिनव हैं.

मसूरी : उत्तराखंड में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां के लोगों में हुनर की कमी भी नहीं है. उत्तराखंड के लोग जहां देश के महत्वपूर्ण पदों में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं वहीं अपनी जादुई आवाज और मखमली सुरों से बॉलीवुड में पहचान बना रहे हैं. उत्तराखंड के मसूरी निवासी जुबिन नौटियाल अपने गीतों से पूरे विश्व में जाने जा रहे हैं, तो वहीं टीवी शो में अपनी जादुई आवाज से पवनदीप राजन ने कई उपलब्धि हासिल कर ली हैं. इन्हीं में शामिल ये कलाकार भी संगीत की दुनिया में कदम रखकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. अपने संगीत 'इतना बर्दाश्त..' के माध्यम से अभिनव और नीतीश श्रीवास्तव आज संगीत की गलियों में छाए हुए हैं.

इस गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल.

दो सप्ताह में 1.5 करोड़ लोगों ने सुना

मसूरी में पले बढ़े अभिनव ने अपने दोस्त नीतीश श्रीवास्तव के साथ 'इतना बर्दाश्त..' गाने को अपना संगीत दिया है. इस गाने में विश्व विख्यात लोकप्रिय गायक हरिहरन ने अपनी मधुर स्वर दिए हैं. गाना रिलीज होने के बाद फेसबुक पर दो सप्ताह में 1.5 करोड़ लोगों ने इसे सुना, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. फेसबुक पर ऐसी प्रतिक्रिया देख अभिनव और नीतीश श्रीवास्तव काफी खुश हैं.

लोकप्रिय गायक हरिहरन ने गाने को दी अपनी आवाज

संगीतकार अभिनव उत्तराखंड की सुंदर वादियों और पहाड़ों की रानी मसूरी के निवासी हैं. म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव स्वाइनवर्ग ने ETV भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बर्दाश्त गीत को उन्होंने अपने दोस्त नीतीश श्रीवास्तव के साथ 2010 में कंपोज किया था. उस वक्त वह पढ़ाई करते थे. उन्होंने अपना गीत कंपोजर नितीश श्रीवास्तव को सुनाया, जो उन्हें काफी पसंद आया. इसके बाद इस गीत को और बेहतरीन ढंग से कम्पोज किया गया. गीत के बोल सुनने के बाद गायक हरिहरन इसे अपनी आवाज देने के लिये तैयार हुए. जब यह गीत बनकर आया, तो सभी लोगों के दिल को छू लिया.

अभिनव के पिता हैं संगीत के शिक्षक

अभिनव और नीतीश श्रीवास्तव हिंदी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में आजकल संगीत से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इन दिनों ने अभिनव अपने दोस्त नितेश चौहान के साथ मुंबई में हैं. अभिनव के माता-पिता देहरादून में रह रहे हैं. उनके पिता स्वयं संगीत के शिक्षक हैं. उनकी मां को भी गाने का शौक है. यही कारण है कि वह संगीत की दुनिया में कदम रख पाये.

गाने ने फेसबुक पर मचाया धमाल

गायक हरिहरन ने एक वीडियो जारी करते हुए म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव स्वाइनेनवर्ग और नीतीश श्रीवास्तव द्वारा रचित बर्दाश्त के गीत को काफी सराहा है. उन्होंने कहा कि गीत के हर शब्द का अपना महत्व है. एक अच्छे संगीतकार की यही सही प्रतिभा मानी जाती है. उन्होंने बताया कि 'बर्दाश्त..' गाने ने पूरे फेसबुक में धमाल मचा रखा है. इस गाने के स्टार कास्ट पारस छाबड़ा, वैभवी जोशी, राजदीप, काजल पहाड़िया, लिरिक्स नीतीश श्रीवास्तव ने दिया. म्यूजिक डायरेक्टर नितेश चौहान और अभिनव हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.