मसूरी: पुलिस ने आज शहर के अधिकांश होटल, ढाबों में बिना सत्यापन रह रहे कर्मचारियों एवं व्यक्तियों का चालान काटा. इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा.
मसूरी पुलिस ने आज शहर में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 6 वाहनों का चालान किया. साथ ही दो वाहनों को सीज भी किया गया. इसके अलावा 8 ढाबों, रेस्टोरेंट का भी चालान किया गया.
पढ़ें- उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, चौबीस घंटे में दो मरीज की मौत
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया की यातायात नियमों के उलंघन करने वालों, ढाबों में शराब परोसने वालों तथा बिना सत्यापन के रहने वाले पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तह कार्रवाई की गई है.