मसूरी: एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी और पुलिस लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. एसडीएम के नेतृत्व में हैप्पी वैली क्षेत्र में 40 गरीबों को राशन वितरित किया गया. वहीं, केंद्रीय विद्यालय और कैंट क्षेत्र ऑफिस के हॉस्टल में रह रहे बच्चों को नाश्ते का सामान उपलब्ध कराया.
वहीं, दूसरी ओर मसूरी में मोदी किचन दूसरे दिन भी जारी रहा. जिसमें सैकड़ों गरीब लोगों के घर खाना पैक कर पहुंचाया गया. मसूरी पुलिस द्वारा कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश नौटियाल के सहयोग से गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया.
पढ़े: COVID 19: रामनगर में 68 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, दिन में दो बार हो रहा मेडिकल चेकअप
ग्राम सभा क्यारकुली की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने अपने एक साल के मानदेय से पूरी ग्राम सभा के सभी 230 राशन कार्ड धारकों को 1 माह का राशन सरकारी सस्ते गल्ले से निशुल्क उपलब्ध कराया है. वहीं, बिना राशन कार्ड धारक एक सौ से अधिक परिवारों को घर-घर जाकर एक माह का राशन भिजवाया गया. ग्राम प्रधान कौशल्य रावत ने कहा कि लॉकडाउन में कोई परिवार भूखा ना रहे, इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.