मसूरी: विश्व स्वच्छता दिवस पर कीन संस्था, नगर पालिका, आईटीबीपी, तिब्बतन होम्स फाउंडेशन एवं एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया गया. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी सहित पर्यटक स्थलों को साफ-सुथरा बनाने के लिए पालिका कृत संकल्प है.
विश्व स्वच्छता दिवस पर मसूरी शहर के हाथी पांव में कीन संस्था के नेतृत्व में सभी टीमें एकत्र हुईं. यहां से कीन के अशोक कुमार, नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट एवं किरन राणा के दिशा निर्देशन सभी टीमों को अलग अलग स्थानों से कूड़ा एकत्र करते हुए सर जार्ज एवरेस्ट हाउस पहुंचने के लिए कहा गया. ये टीमें कूड़ा एकत्र करते हुए सर जार्ज एवरेस्ट पहुंचीं, जहां पर सारा कूड़ा एकत्र कर रिसाइकिलिंग के लिए भेजा गया. इन टीमों में नगर पालिका, कीन संस्था, तिब्बतन होम्स, आईटीबीपी सहित अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल थे.
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि विश्व स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता अभियान कीन के नेतृत्व में नगर पालिका के सहयोग से किया गया, जिसके लिए इसमें शामिल सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों को साफ रखना पालिका का दायित्व है. मसूरी में ऐसे कई पर्यटक स्थल हैं, जहां पालिका के कर्मचारी हर रोज नहीं जा सकते, जिसमें भट्टा फाल, झड़ीपानी फॉल हैं. वहां भी इसी तरह के सफाई अभियान चलाया जाएगा.
वहीं, उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व राजपुर से मसूरी ट्रैकिंग रूट पर भी सफाई अभियान चलाया गया था. उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल पर्यटन विभाग के अंतर्गत है. उनको भी लिखा जायेगा कि यहां पर सफाई की उचित व्यवस्था की जाए और पुलिस से भी कहा जायेगा कि जो लोग ऐसे स्थलों पर गंदगी करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- धामी सरकार में दायित्व पाने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ता, क्या अधूरी रहेगी इच्छा?
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कीन संस्था के निदेशक क्राइडर ने कहा कि कीन संस्था लगातार मसूरी की सफाई में योगदान कर रही है, लेकिन विश्व स्वच्छता दिवस पर विशेष अभियान विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से चलाया गया है. उन्होंने अनुरोध किया कि कूड़ा इधर-उधर न फेंकें व सफाई बनाये रखें, ताकि मसूरी की सुंदरता बनी रहे.
विश्व स्वच्छता दिवस के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पंवार ने कहा कि कीन ने नगर पालिका के सहयोग से स्वच्छता अभियान हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट तक चलाया, जिसमें करीब आठ सौ किलो कूड़ा एकत्र किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें अन्य संस्थाओं ने भी सहयोग दिया.