मसूरी: नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएम केयर्स फंड में अपना एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है. देश में कोरोना के खिलाफ जंग में समाजिक और राजनैतिक संगठनों के साथ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं.
मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि पालिका के समस्त कर्मचारी और अधिकारी कोरोना वायरस की जंग के लिए अपना एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में देंगे. जो करीब 4 लाख रुपए होगी. उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वेक्षा से अपना योगदान दे रहे हैं.
पढ़ें: रुड़की: क्वारंटाइन पूरा कर चुके 225 लोगों को भेजा जायेगा घर, इनमें से अधिकतर जमाती
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की जंग लंबी होने वाली है. ऐसे में सरकार को आर्थिक रूप से मजबूत करने की जरूरत है. जिससे सरकार को किसी भी प्रकार कि दिक्कतों का सामना न करना पड़े. हर देशवासियों को जिम्मेदारी है कि कोरोना की जंग में सरकार के साथ अधिकारी और कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर चले.