ETV Bharat / state

होटल खोलने को लेकर एसोसिएशन की बैठक, गाइडलाइन पर फंसा 'पेंच' - मसूरी न्यूज

मसूरी में होटल स्वामियों ने होटल खोने को लेकर बैठक की आयोजित की गई. जिसमें राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन के तहत पर्यटकों को 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन किए जाने पर होटल स्वामियों ने एतराज जताया है.

mussoorie hotel
होटल खोलने को लेकर एसोसिएशन की बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:25 PM IST

मसूरी: अनलॉक-1 के तहत होटल एसोसिएशन ने मसूरी में होटल खोलने को लेकर एक बैठक की. जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर मंथन किया गया. बैठक में होटल मालिकों ने गाइडलाइन के तहत पर्यटकों को 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन किए जाने पर एतराज जताया है. जिसके बाद मसूरी होटल एसोसिएशन ने 10 दिनों तक होटल ना खोलने की अपील की है.

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों से मसूरी में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 7 जून की देर रात होटलों को खोलने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. गाइडलाइन की शर्तों में काफी जटिलताएं नजर आ रही है. जिसकी वजह से छोटो होटलों द्वारा नियम का अनुपालन करने में दिक्कत पेश आ सकती है.

होटल खोलने को लेकर एसोसिएशन की बैठक.

पढ़ें: गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि उत्तराखंड में कई होटल स्वामी फिलहाल होटलों को खोलने नहीं जा रहे हैं. लेकिन कुछ बड़े होटलों ने सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत खोलने को तैयार हैं. उन्होंने सरकार द्वारा 7 दिनों के होम क्वारंटाइन किए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण किसको है, यह कहा नहीं जा सकता.

पढ़ें: अल्मोड़ा में पानी की समस्या से लोग परेशान, सांसद ने कही कार्रवाई की बात

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों से लोगों की आवाजाही में छूट दी गई है. परंतु उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन के साथ कई शहरों को जोन में बांटा गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है.

मसूरी: अनलॉक-1 के तहत होटल एसोसिएशन ने मसूरी में होटल खोलने को लेकर एक बैठक की. जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर मंथन किया गया. बैठक में होटल मालिकों ने गाइडलाइन के तहत पर्यटकों को 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन किए जाने पर एतराज जताया है. जिसके बाद मसूरी होटल एसोसिएशन ने 10 दिनों तक होटल ना खोलने की अपील की है.

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों से मसूरी में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 7 जून की देर रात होटलों को खोलने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. गाइडलाइन की शर्तों में काफी जटिलताएं नजर आ रही है. जिसकी वजह से छोटो होटलों द्वारा नियम का अनुपालन करने में दिक्कत पेश आ सकती है.

होटल खोलने को लेकर एसोसिएशन की बैठक.

पढ़ें: गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि उत्तराखंड में कई होटल स्वामी फिलहाल होटलों को खोलने नहीं जा रहे हैं. लेकिन कुछ बड़े होटलों ने सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत खोलने को तैयार हैं. उन्होंने सरकार द्वारा 7 दिनों के होम क्वारंटाइन किए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण किसको है, यह कहा नहीं जा सकता.

पढ़ें: अल्मोड़ा में पानी की समस्या से लोग परेशान, सांसद ने कही कार्रवाई की बात

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों से लोगों की आवाजाही में छूट दी गई है. परंतु उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन के साथ कई शहरों को जोन में बांटा गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.