देहरादूनः यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने आगामी 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों को लेकर खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिन व राष्ट्रीय खेल दिवस (national sports day) के मौके पर 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना (Chief Minister Khiladi Udayaman Yojana) का शुभारंभ किया जाएगा. योजना के तहत बच्चों को 1500 रुपए खेल छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी.
वहीं, बैठक में खेल मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनपदों से प्रतिभावान खिलाड़ी जो कि 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें. रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना के तहत चयनित हुए लाभार्थियों को 3 माह की प्रोत्साहन धनराशि के चेक भी पहले क्रम में वितरित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः फिर से खुलेंगी कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें, खरीद मामले की दोबारा होगी जांच, हरक को घेरने की तैयारी तो नहीं
मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस योजना से पूरे प्रदेश में लगभग 4000 बच्चे योजना से लाभान्वित होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना का कार्यक्रम सभी जनपदों में किया जाना सुनिश्चित किया गया है. इसमें संबंधित क्षेत्रों के विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.