मसूरी: राज्य आंदोलनकारी, समाजसेवी ज्योतिषाचार्य व श्री सनातन धर्म मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अजय उनियाल के आकस्मिक निधन से मसूरी में शोक की लहर छा गई. उनकी मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास स्थान पर जाकर शोक व्यक्त किया.
राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी ज्योतिषाचार्य व श्री सनातन धर्म मंदिर के मुख्य पुजारी 44 वर्षीय अजय उनियाल पुत्र श्री जगदंबा प्रसाद उनियाल का निधन हो गया. उनका इन दिनों हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट में उपचार चल रहा था. उनके निधन का समाचार सुन मसूरी में शोक की लहर छा गई. बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया. उनका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में कर दिया गया है. पंडित अजय उनियाल राज्य आंदोलनकारी रहे हैं तथा शहर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे. वो शहर के जाने-माने ज्योतिष भी थे. अपनी संस्था के माध्यम से मेधावी छात्रों का सम्मान करने सहित हर वर्ष शहर की खुशहाली व शहर की दिवंगत आत्माओं के लिए सार्वजनिक स्तर पर श्रीमद्भागवत कथा भी कराते थे. उनके निधन से मसूरी में शोक की लहर छा गई है.
पढ़ें: कोरोना के मौजूदा हालात के लिए 'तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार' जिम्मेदार: गणेश जोशी
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच मसूरी के सचिव पूरण जुयाल, एटक (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस) अध्यक्ष व मजदूर नेता आरपी बडोनी सहित विभिन्न संगठनों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. वह अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र, पुत्री व माता-पिता का भरा पूरा परिवार छोड़ गये.