ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - uttarakhand important news

पीएम मोदी का असम और पश्चिम बंगाल दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास.सीएम CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, 300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 9:01 AM IST

1.पीएम मोदी का असम और पश्चिम बंगाल दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित 'असोम माला' का शुभारंभ करेंगे और विश्वनाथ तथा चराइदेव में ₹ 1100 करोड़ की लागत से 500 बिस्तरों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. इनमें एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी.

2.दिल्ली के ओखला इलाके में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

राजधानी के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरकेश नगर मेट्रो के पास बनी झुग्गियों में आग लग गई है. मौके पर फायर की गाड़ी मौजूद है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने का कार्य जारी है.

3.सीएम CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, 300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन पर उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले 300 से अधिक ट्वीटर हैंडल किसानों के बीच गुस्सा पैदा कर रहे हैं. देहरादून में आयोजित कृषि ऋण कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे यकीन है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को नुकसान होगा.

4.किसानों से बोले सीएम त्रिवेंद्र, हनुमान होता तो छाती खोल कर दिखा देता

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के उग्र आंदोलन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों के सामने ही जोरदार तरीके से केंद्र सरकार का पक्ष रखा. यदि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह हनुमान होते तो शायद आज किसानों के सामने ही अपनी छाती खोल कर कृषि कानून पर सरकार की सच्चाई सबके सामने रख देते. जी हां कुछ यही शब्द सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों को कहे जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान था.

5.उत्तराखंड: शनिवार को मिले 47 नए संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत

2021 आते ही कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. जनवरी के पहले सप्ताह से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. उत्तराखंड में जहां पहले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार जा रहा था, वहीं अब ये आंकड़ा 100 के आसपास रह रहा है. शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले आए हैं. वहीं, 24 घंटे में दो मरीज की मौत हो गई है.

6.अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, सब इंस्पेक्टर घायल

चंपावत-टनकपुर एनएच के पास बीते देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को कार से बाहर निकालकर पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया. कार में किसी और के भी फंसे होने की संभावना के चलते पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.

7.उत्तराखंड की सबसे लंबी टनल के उद्घाटन पर संकट, ग्रामीणों ने दी बड़ी चेतावनी

चंबा में टनल से प्रभावित मज्यूड़ के ग्रामीणों ने आज धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे टनल का उद्घाटन नहीं होने देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि टनल के कारण उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं.उनके रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मगर आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. जिसके कारण वे प्रदर्शन कर रहे हैं.

8.प्रदेश में आज सामान्य रहेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. ठंड बढ़ने से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहेगा. वहीं दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

9.सरकार का छप्पर फाड़ तोहफा, 25 हजार किसानों को दिया 300 करोड़ का ब्याज रहित ऋण

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज बन्नू स्कूल रेसकोर्स देहरादून में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कृषि ऋण योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये तक के वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. यह कार्यक्रम आज प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों और पांच स्थानों पर भी आयोजित किया गया. इस योजना के तहत 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषि यंत्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गी पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है.

10.अंतरराष्ट्रीय बाजार में वन्यजीवों की डिमांड, उत्तराखंड के जंगलों में तस्करों की कमांड

उत्त‍तराखंड में वन्यजीव सुरक्षा का सवाल अब भी बरकरार है. शिकारी और तस्कर जंगलों में घुसकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम देते हैं और घटना के बाद विभाग लकीर पीटता रह जाता है. वन्यजीवों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती डिमांड की वजह से उत्तराखंड के जंगलों में शिकारी और तस्करों की घुसपैठ ज्यादा हो गई है. ऐसे में प्रदेश के संरक्षित वनों में जंगली जानवरों को सबसे ज्यादा खतरे का सामना करना पड़ रहा है.

1.पीएम मोदी का असम और पश्चिम बंगाल दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित 'असोम माला' का शुभारंभ करेंगे और विश्वनाथ तथा चराइदेव में ₹ 1100 करोड़ की लागत से 500 बिस्तरों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. इनमें एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी.

2.दिल्ली के ओखला इलाके में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

राजधानी के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरकेश नगर मेट्रो के पास बनी झुग्गियों में आग लग गई है. मौके पर फायर की गाड़ी मौजूद है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने का कार्य जारी है.

3.सीएम CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, 300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन पर उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले 300 से अधिक ट्वीटर हैंडल किसानों के बीच गुस्सा पैदा कर रहे हैं. देहरादून में आयोजित कृषि ऋण कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे यकीन है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को नुकसान होगा.

4.किसानों से बोले सीएम त्रिवेंद्र, हनुमान होता तो छाती खोल कर दिखा देता

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के उग्र आंदोलन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों के सामने ही जोरदार तरीके से केंद्र सरकार का पक्ष रखा. यदि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह हनुमान होते तो शायद आज किसानों के सामने ही अपनी छाती खोल कर कृषि कानून पर सरकार की सच्चाई सबके सामने रख देते. जी हां कुछ यही शब्द सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों को कहे जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान था.

5.उत्तराखंड: शनिवार को मिले 47 नए संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत

2021 आते ही कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. जनवरी के पहले सप्ताह से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. उत्तराखंड में जहां पहले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार जा रहा था, वहीं अब ये आंकड़ा 100 के आसपास रह रहा है. शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले आए हैं. वहीं, 24 घंटे में दो मरीज की मौत हो गई है.

6.अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, सब इंस्पेक्टर घायल

चंपावत-टनकपुर एनएच के पास बीते देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को कार से बाहर निकालकर पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया. कार में किसी और के भी फंसे होने की संभावना के चलते पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.

7.उत्तराखंड की सबसे लंबी टनल के उद्घाटन पर संकट, ग्रामीणों ने दी बड़ी चेतावनी

चंबा में टनल से प्रभावित मज्यूड़ के ग्रामीणों ने आज धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे टनल का उद्घाटन नहीं होने देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि टनल के कारण उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं.उनके रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मगर आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. जिसके कारण वे प्रदर्शन कर रहे हैं.

8.प्रदेश में आज सामान्य रहेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. ठंड बढ़ने से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहेगा. वहीं दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

9.सरकार का छप्पर फाड़ तोहफा, 25 हजार किसानों को दिया 300 करोड़ का ब्याज रहित ऋण

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज बन्नू स्कूल रेसकोर्स देहरादून में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कृषि ऋण योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये तक के वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. यह कार्यक्रम आज प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों और पांच स्थानों पर भी आयोजित किया गया. इस योजना के तहत 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषि यंत्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गी पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है.

10.अंतरराष्ट्रीय बाजार में वन्यजीवों की डिमांड, उत्तराखंड के जंगलों में तस्करों की कमांड

उत्त‍तराखंड में वन्यजीव सुरक्षा का सवाल अब भी बरकरार है. शिकारी और तस्कर जंगलों में घुसकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम देते हैं और घटना के बाद विभाग लकीर पीटता रह जाता है. वन्यजीवों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती डिमांड की वजह से उत्तराखंड के जंगलों में शिकारी और तस्करों की घुसपैठ ज्यादा हो गई है. ऐसे में प्रदेश के संरक्षित वनों में जंगली जानवरों को सबसे ज्यादा खतरे का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.