ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

विजयदशमी आज, जानें क्यों मनाया जाता है दशहरा का पर्व, पीएम मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित, जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो गुट आमने-सामने, पुलिस ने शांत कराया मामला, मजदूर की मौत पर राजनीति तेज, अधिकारी झाड़ रहे पल्ला. पढ़िए ऐसी ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:17 AM IST

1- पीएम मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे.

2- विजयदशमी आज, जानें क्यों मनाया जाता है दशहरा का पर्व

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजय दशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था.

3- रक्षा मंत्री ने सुकना में एलएसी स्थिति की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी सेक्टर में सुकना स्थित 33वीं कोर के मुख्यालय में भारतीय सेना की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह कोर सिक्किम में चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी रखती है.

4- गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति

केंद्र ने गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.

5- हैदराबाद के खिलाफ काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे थे पंजाब के खिलाड़ी, जानिए वजह

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया. इसी कारण उनकी टीम शनिवार को सनारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे.

6- फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज

शहर के थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी की मैनेजर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में एक बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

7- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा, जानिए पूजा की विधि और मुहूर्त

दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हिंदू पचांग के अनुसार, दशहरा दीवाली से ठीक 20 दिन पहले आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

8- जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो गुट आमने-सामने, पुलिस ने शांत कराया मामला

पौड़ी के श्रीनगर स्थित कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के मंडी गदेरे के पास जमीन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

9- मजदूर की मौत पर राजनीति तेज, अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

प्रेमनगर घाट के पास तीन दिन पूर्व नाला खुदाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है.

10- जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में डीएम ने अधिकारियों की लगाई 'क्लास'

डीएम सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने डीएम को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी दी.

1- पीएम मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे.

2- विजयदशमी आज, जानें क्यों मनाया जाता है दशहरा का पर्व

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजय दशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था.

3- रक्षा मंत्री ने सुकना में एलएसी स्थिति की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी सेक्टर में सुकना स्थित 33वीं कोर के मुख्यालय में भारतीय सेना की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह कोर सिक्किम में चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी रखती है.

4- गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति

केंद्र ने गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.

5- हैदराबाद के खिलाफ काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे थे पंजाब के खिलाड़ी, जानिए वजह

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया. इसी कारण उनकी टीम शनिवार को सनारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे.

6- फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज

शहर के थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी की मैनेजर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में एक बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

7- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा, जानिए पूजा की विधि और मुहूर्त

दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हिंदू पचांग के अनुसार, दशहरा दीवाली से ठीक 20 दिन पहले आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

8- जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो गुट आमने-सामने, पुलिस ने शांत कराया मामला

पौड़ी के श्रीनगर स्थित कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के मंडी गदेरे के पास जमीन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

9- मजदूर की मौत पर राजनीति तेज, अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

प्रेमनगर घाट के पास तीन दिन पूर्व नाला खुदाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है.

10- जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में डीएम ने अधिकारियों की लगाई 'क्लास'

डीएम सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने डीएम को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.