देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को 8390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते घंटे में कोरोना संक्रमित 118 मरीजों ने दम तोड़ा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- उत्तराखंड में लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू, कड़े होंगे प्रतिबंध
8390 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 71,174 एक्टिव केस हो गए हैं. शनिवार को 4771 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.02% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3548 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,38,383 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 5.91% है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसके अलावा प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 साल की उम्र के 45,905 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,98,314 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 4,06,652 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.