देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे पीक पर चल रही है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह यात्रा प्रभावित ही हो रही है. बावजूद इसके अभी तक 15 लाख 59 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. एक ओर जहां श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. 22 अप्रैल से 24 मई तक 75 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
दरअसल, 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो गई थी. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 15,59,548 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं तो वहीं चारधाम की यात्रा के लिए 35 लाख 72 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके है. चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन को देख यही लगता है कि इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
भले ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन श्रद्धालुओं के मौत का आंकड़ा भी सरकार की चिंताओं को बढ़ाती नजर आ रही है. साल 2022 में यात्रा की समाप्ति तक 350 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, लेकिन इस यात्रा के दौरान मात्र 34 दिन में ही 75 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: श्रद्धालु की संख्या 15.59 लाख पार, आज कोई नहीं पहुंचा हेमकुंड साहिब
ऐसे में अगर यही स्थिति रही तो मौतों का आंकड़ा भी एक रिकॉर्ड कायम करेगी. जबकि, सरकार ने पिछली यात्रा सीजन से सबक लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा किया था, लेकिन बढ़ते मौतों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.
बदरीनाथ हाईवे पर हाइड्रा की चपेट में आने से मजदूर की मौतः रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर पुल पर कार्य कर रहे एक मजदूर की हाइड्रा मशीन की चपेट में आ गया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोग आनन फानन में उसे लेकर अस्पताल की ओर निकले, मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया. मजदूर बिहार का रहने वाला था. उसका नाम मनीष कुमार पुत्र प्रमोद शर्मा (उम्र 19 वर्ष) था.
रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के डाॅक्टर अमित ने बताया कि मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मजदूर के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि पिछले साल नरकोटा में पुल के शटरिंग कार्य के दौरान 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी.