ETV Bharat / state

उत्तराखंडः लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 50 हजार लोग गिरफ्तार, साढ़े पांच करोड़ वसूला गया जुर्माना

प्रदेश भर में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के दृष्टिगत डिजास्टर व महामारी एक्ट के अलावा पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अब तक 4156 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 49744 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन
लॉकडाउन उल्लंघन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:49 PM IST

देहरादूनः विश्व स्तर पर जानलेवा बीमारी का पर्याय बन चुके कोविड-19 संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन, राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन उल्लंघन का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. सोमवार 29 जून 2020 को प्रदेश भर में कुल 6 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 433 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

प्रदेश भर में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के दृष्टिगत डिजास्टर व महामारी एक्ट के अलावा पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अब तक 4156 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 49744 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं.

पढ़ेंः नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम सुनवाई आज से

रिकॉर्ड स्तर पर जुर्माना वसूला

राज्य में लॉकडाउन के दरमियान सुबह 7:00 बजे से लेकर देर शाम 8:00 बजे तक बाजार खुलने व आवाजाही की छूट मिलने के बावजूद सड़कों पर बेवजह वाहन दौड़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 91681 वाहनों का प्रदेश भर में चालान काटा जा चुका है. जबकि 9617 छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया जा चुका है. जिसमें 5.41 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

देहरादूनः विश्व स्तर पर जानलेवा बीमारी का पर्याय बन चुके कोविड-19 संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन, राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन उल्लंघन का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. सोमवार 29 जून 2020 को प्रदेश भर में कुल 6 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 433 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

प्रदेश भर में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के दृष्टिगत डिजास्टर व महामारी एक्ट के अलावा पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अब तक 4156 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 49744 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं.

पढ़ेंः नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम सुनवाई आज से

रिकॉर्ड स्तर पर जुर्माना वसूला

राज्य में लॉकडाउन के दरमियान सुबह 7:00 बजे से लेकर देर शाम 8:00 बजे तक बाजार खुलने व आवाजाही की छूट मिलने के बावजूद सड़कों पर बेवजह वाहन दौड़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 91681 वाहनों का प्रदेश भर में चालान काटा जा चुका है. जबकि 9617 छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया जा चुका है. जिसमें 5.41 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.