देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 20 मई को पूरे प्रदेश में 21 मुकदमे दर्ज करते हुए 289 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक पुलिस ने 3134 मुकदमे दर्ज कर 19 हजार 692 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद विभिन्न जगहों पर घूम रहा था. युवक 17 मई को मुंबई से आया था और मोबाइल बंद कर बड़कोट अपने घर छिपा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मरीज के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 201, 188 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बच्चों की आंखों को सता रही ऑनलाइन क्लास
उत्तराखंड पुलिस बिना वजह घूमने वालों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अभी तक 43 हजार 348 वाहनों का चालान और 6 हजार 858 वाहनों को सीज कर 2 करोड़ 33 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल चुकी है.