देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के देहरादून इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) के तहत आम जनता को अब सिटीजन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. इसके अन्तर्गत कई सेवाओं को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि स्मार्ट सिटी के सिटीजन पोर्टल प्रत्येक नागरिक अपने प्रमाणपत्रों के साथ अपना निजी अकाउन्ट बना सकेगें. जिससे नागरिक द्वारा इस अकाउन्ट के माध्यम से किसी भी विभाग, संस्थान आदि के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी. इसके अलावा इसके माध्यम से नागरिक ऑनलाइन आरटीआई (RTI) भी दर्ज करायी जा सकेगी.
सिटीजन पोर्टल में ई-गर्वमेंट सर्विसेज, आईटीएमएस सर्विसेज, स्मार्ट स्कूल, जीआईएस सर्विसेज, विद्युत एवं जल आपूर्ति सुविधा, स्काडा इंटीग्रेशन सर्विसेज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-चालान सर्विस, दून वन एप्लीकेशन, ऑनलाइन शिकायत सर्विसेज आदि भी मिलेगी.
पढ़ें: ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने भरी हुंकार, आज रात से हड़ताल का ऐलान
वहीं, बात वरिष्ठ नागरिकों की करें तो सिटीजन पोर्टल के माध्यम से ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनके घरों में कैमरे लगे हुए हैं. वह सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों के कैमरों को देहरादून इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से अटैच कर सकेंगे. जिससे उनके घरों की निगरानी भी कंट्रोल सेंटर से की जा सकेगी. साथ ही किसी घटना कि स्थिति मे उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी.