देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून का मिजाज अपने चरम पर है. हर दिन मॉनसून रफ्तार पकड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगस्त, सितंबर में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी. उत्तराखंड में जून से अभी तक 262.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य (264.3 मिलीमीटर) से 1% कम है.
उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद बागेश्वर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. बागेश्वर में अभी तक 554.0 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके अलावा पिथौरागढ़ में भी 464.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 20% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
मॉनसून के शुरुआती दौर में गढ़वाल मंडल के मुकाबले कुमाऊं मंडल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. उत्तरकाशी में अभी तक सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. उत्तरकाशी में जून माह से लेकर अभी तक 131.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 56% कम है. इसके अलावा गढ़वाल मंडल में अब तक सबसे अच्छी बारिश रुद्रप्रयाग जिले में हुई है. रुद्रप्रयाग में अभी तक 301.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत कुछ धीमी रही है. लेकिन हर दिन मॉनसून जोर पकड़ता रहता है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस साल प्रदेश में पिछले साल की तुलना में बेहतर बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.