ETV Bharat / state

उत्तराखंड: मॉनसून के लिए करना होगा 20 से 25 दिन का इंतजार - उत्तराखंड मौसम

देहरादून मौमस विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस बार प्रदेशवासियों को मॉनसून के लिए अभी 20 से 25 दिन का इंतजार करना होगा.

Uttarakhand Monsoon
Uttarakhand Monsoon
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमाम में बीते एक सप्ताह से अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में जहां मैदानी इलाकों में लोग चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब सभी को प्रदेश में मॉनसून की दस्तक का बेसब्री से इंतजार है.

देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक इस बार केरल में 31 मई तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे सामान्य तौर पर केरल में मॉनसून की दस्तक के 20 से 25 दिन के अंतराल में मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे देता है. इस तरह उम्मीद की जा सकती है कि प्रदेश में मॉनसून 20 से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस साल भी पिछले साल की तर्ज पर प्रदेश में मॉनसून सामान्य ही रहेगा.

Uttarakhand Monsoon
इस साल की बारिश का रिकॉर्ड.

गौर हो, पिछले साल भी मॉनसून ने जून माह के आखिरी सप्ताह में ही दस्तक दी थी. वही, 30 सितंबर को प्रदेश से मॉनसून पूरी तरह से विदा हो गया था. मॉनसून के 4 महीनों में प्रदेश में सामान्य से 20% कम बारिश दर्ज की गई थी. जहां सामान्य तौर पर मॉनसून में 1200 मिली मीटर बारिश दर्ज की जाती है. वहीं, पिछले साल प्रदेश में 942.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

पढ़ें- CORONA का टीका नहीं लगवा रहे वनभूलपुरा के लोग, BJP ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

मॉनसून की दस्तक के लिए प्रदेश वासियों को लगभग 20 से 25 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही हल्की बारिश दर्ज की जाती रही है. अप्रैल महीने में प्रदेश में सामान्य से 67% अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल माह में सामान्य तौर पर 38.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है.

लेकिन इस बार लगभग 58.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मई में रिकॉर्ड तोड़ 162.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 61.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. इस तरह मई माह में सामान्य से 163% अधिक बारिश दर्ज की गई है. अप्रैल और मई माह में सामान्य से काफी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं जनवरी-फरवरी और मार्च में प्रदेश में सामान्य से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमाम में बीते एक सप्ताह से अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में जहां मैदानी इलाकों में लोग चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब सभी को प्रदेश में मॉनसून की दस्तक का बेसब्री से इंतजार है.

देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक इस बार केरल में 31 मई तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे सामान्य तौर पर केरल में मॉनसून की दस्तक के 20 से 25 दिन के अंतराल में मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे देता है. इस तरह उम्मीद की जा सकती है कि प्रदेश में मॉनसून 20 से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस साल भी पिछले साल की तर्ज पर प्रदेश में मॉनसून सामान्य ही रहेगा.

Uttarakhand Monsoon
इस साल की बारिश का रिकॉर्ड.

गौर हो, पिछले साल भी मॉनसून ने जून माह के आखिरी सप्ताह में ही दस्तक दी थी. वही, 30 सितंबर को प्रदेश से मॉनसून पूरी तरह से विदा हो गया था. मॉनसून के 4 महीनों में प्रदेश में सामान्य से 20% कम बारिश दर्ज की गई थी. जहां सामान्य तौर पर मॉनसून में 1200 मिली मीटर बारिश दर्ज की जाती है. वहीं, पिछले साल प्रदेश में 942.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

पढ़ें- CORONA का टीका नहीं लगवा रहे वनभूलपुरा के लोग, BJP ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

मॉनसून की दस्तक के लिए प्रदेश वासियों को लगभग 20 से 25 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही हल्की बारिश दर्ज की जाती रही है. अप्रैल महीने में प्रदेश में सामान्य से 67% अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल माह में सामान्य तौर पर 38.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है.

लेकिन इस बार लगभग 58.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मई में रिकॉर्ड तोड़ 162.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 61.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. इस तरह मई माह में सामान्य से 163% अधिक बारिश दर्ज की गई है. अप्रैल और मई माह में सामान्य से काफी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं जनवरी-फरवरी और मार्च में प्रदेश में सामान्य से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.