मसूरी: विधायक गणेश जोशी द्वारा पिछले 48 दिनों से चल रहे मोदी किचन का समापन किया गया. इस दौरान विधायक ने 150 जरूरतमंदों के बीच राशन बांटे. इसके साथ-साथ विधायक ने बुजुर्गों को च्वयनप्राश और शहद भी दिया. साथ ही रमजान को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच फल भी बांटे.
विधायक गणेश जोशी के मुताबिक भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया है. मसूरी से ज्यादातर मजदूर चले गए हैं. ऐसे में पका हुआ खाना वितरित करने की जरूरत नहीं है. लेकिन जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री लगातार बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार प्रवासियों को दूसरे राज्यों से लाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री खुद प्रदेश की स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. कोरोना से हो रही लड़ाई लंबी चलेगी. इस लड़ाई को जीतने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करना पड़ेगा.