विकासनगर: विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बैशाखी पर्व पर लगने वाले गंगभेवा बावड़ी मेले का विधिपूर्वक रिबन काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इन मेलों के माध्यम से हमारे द्वारा अपने पौराणिक इतिहास और परंपराओं को जिंदा रखने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे आज की युवा पीढ़ी भी रूबरू हो रही है. दरअसल, आपको बता दें कि विकासनगर अंतर्गत भीमा वाला और ढकरानी गांव के बीच स्थित गौतम आश्रम पर लगने वाले वैशाखी मेले को गंगभेवा बावड़ी मेले के रूप में भी जाना जाता है.
गौतम ऋषि की तपस्थली रही यह भूमि: मान्यता है कि यह स्थल ऋषि गौतम की तपस्थली रही है, जहां खुद गंगा मैया एक बावड़ी के रूप में प्रकट हुई थी. गौतम आश्रम और मंदिर परिसर में स्थित इस बावड़ी का जल गंगा के समान पवित्र माना जाता है. जहां बैसाखी के मौके पर स्नान करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है. जिसके चलते पौराणिक महत्व के इस स्थल पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में विकासनगर सहित आसपास के क्षेत्रों के साथ ही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग भी आकर बावड़ी मेले में स्नान करने के बाद यहां लगे स्टालों से खरीदारी भी करते हैं. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहती है.
यह भी पढ़ें: बैसाखी गंगा स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
मेले में होगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था: विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यह एक आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है. और इसलिए मान्यता है कि इस स्थान पर बहुत लोग आस्था के साथ यहां पर आते हैं. बैसाखी का त्यौहार फसल के समय आता है. हमारे ग्रामीणों की सुख समृद्धि का त्यौहार है. उन्होंने बावडी की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने को कहा. साथ ही इसे आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही. सीओ भास्कर लाल शाह ने कहा कि हमने मेले की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है. सुरक्षा की दृष्टी से 3 महिला इंस्पेक्टर, एक महिला प्लाटून और इसके साथ ही थाने के फोर्स और पुलिस कॉन्स्टेबल लगाए गए हैं.