देहरादून: बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल अपनी अनुसूचित जाति के लिए बार-बार चर्चाओं में आते रहे हैं. एक बार फिर देशराज कर्णवाल अपनी जाती को लेकर चर्चाओं में है. विधायक कर्णवाल का कहना है कि उन्हें उनके अनुसूचित जाति वाले शब्द से पुकारा जाए. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके जाति शब्द का उच्चारण चलन में आना चाहिए.
बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह से यह बुरा नहीं लगेगा कि उन्हें अनुसूचित जाती से बुलाया जाए, बल्कि उन्हें इस बात से गर्व महसूस होगा. विधायक के अनुसार जाति नाम से पुकारते समय सामने वाले की मंशा गलत ना हो. उन्होंने कहा कि अगर जातिसूचक गलत मंशा व भावना से पुकारा जाए तो वह अपराध जरूर कहलाएगा.
यह भी पढ़ेंः अब सरकार के काम में आएगी पारदर्शिता, USAC ने लांच की खास वेबसाइट
वहीं देशराज कर्णवाल ने अपने कोर्ट में चल रहे अनुसूचित जाति मामले पर कहा कि उन्हें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है. कोर्ट उनकी जाति संबंधी मामलें पर भी कानून प्रक्रिया के तहत इंसाफ करेगा.
बता दें कि बीते दिनों खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने देशराज कर्णवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी गलत जाति बताकर ना केवल प्रमाणपत्र हासिल किया है. बल्कि, झबरेड़ा जैसी आरक्षित सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ा है.