विकासनगरः इच्छाड़ी डैम के पास टोंस नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिन बाद शव को खोज निकाला है. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस को सौंप दिया है.
दरअसल, बीते एक मार्च को कालसी थाना की ओर से एसडीआरएफ को युवक के डूबने की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि एक युवक कोटी इच्छाड़ी डैम के पास टोंस नदी में डूब गया है. जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल आशिक अली के नेतृत्व में डाइविंग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्चिंग ऑपरेशन चलाया.
एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने दो दिन तक सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसी कड़ी में आज एसडीआरएफ की टीम ने कोटी इच्छाड़ी डैम के पास करीब 40 फीट गहराई में डाइविंग कर युवक का शव बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए एसडीआरएफ ने शव को सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Rudrapur Loot Case: 10 दिन पहले हुई शादी, बदमाश घर में घुसकर लूट ले गए सारा माल, दो को किया घायल
एसडीआरएफ के डीप डाइविंग टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली ने बताया कि मृतक की पहचान यशपाल पुत्र कृपाल सिंह (उम्र 31 वर्ष) निवासी गांव ललऊ, कालसी, देहरादून के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल पुलिस को सौंपा गया है. अब पुलिस ही आगे की कार्रवाई करेगी.
बताया जा रहा है कि युवक यशपाल अपने चोर दोस्तों के साथ टोंस नदी किनारे पार्टी करने गया था. जहां लापता हो गया था. जब घरवालों ने उससे संपर्क साधा तो फोन बंद मिला. जिसके बाद युवक के जीजा ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की छानबीन की तो छिबरो पावर हाउस के पास उसकी स्कूटी बरामद हुई. जिसके बाद एसडीआरएफ को नदी में सर्चिंग के लिए बुलाया गया.