ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकेश से लापता हुए एक 13 वर्षीय किशोर को पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने सकुशल ढूंढ लिया है. पुलिस ने बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है. बेटे के मिलने पर पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.
बता दें, पिछले महीने 27 नवंबर को एम्स चौकी क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर खुर्द पशुलोक निवासी एक शख्स का 13 वर्षीय बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. काफी तलाश के बाद भी बेटे का पता नहीं चलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटे को तलाशने की गुहार लगाई. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लापता की फोटो आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में भेजी.
डीआईजी ने 13 वर्षीय किशोर को ढूंढने की जिम्मेदारी ऑपरेशन स्माइल की टीम को सौंपी. ऑपरेशन स्माइल टीम के प्रभारी कृपाल सिंह ने कड़ी मेहनत के बाद हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित बाल सुधार गृह से बच्चे को ढूंढ निकाला. पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर हरिद्वार चला गया था.
पढ़ें- मारपीट मामला: यशपाल आर्य समेत 12 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, किंदा पक्ष ने दर्ज कराया केस
पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह में भर्ती करा दिया गया. प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि नाबालिग को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक किशोर की मां का कुछ साल पहले देहांत हो गया था. उसकी एक बड़ी बहन है. बेटे के मिलने पर पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. बेटे के मिलने पर पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.