ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर आए बदमाश ने बुजुर्ग दुकानदार पर किया हमला, CCTV में कैद वारदात

देहरादून में दशहरे की शाम को ग्राहक के रूप में आए बदमाश ने एक बुजुर्ग व्यापारी को बुरी तरह जख्मी कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर अब पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:55 AM IST

देहरादून: दशहरे की शाम को ग्राहक के रूप में आए बदमाश ने एक बुजुर्ग व्यापारी को बुरी तरह जख्मी कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बुजुर्ग दुकानदार पर हमला करने और लूट को अंजाम देने की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. आरोपी ने दुकानदार के सिर पर कई बार वार किया है. ऐसे में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, थाना पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बायपास रोड़ स्थित गोरखपुर में एक हार्डवेयर की दुकान में बुजुर्ग व्यापारी कृष्ण पाल सिंह को बुरी तरह जख्मी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना शुक्रवार शाम 6 बजे से पहले की बताई जा रही है. शिकायतकर्ता भरत सिंह के मुताबिक, पहले एक अनजान युवक शुक्रवार 2:31 के आसपास गोरखपुर स्थित बुजुर्ग कृष्ण पाल के हार्डवेयर की दुकान में आया. बदमाश ने कुछ सामान खरीदने का बहाना बनाकर उनको अपनी बातों उलझाने का प्रयास किया. बदमाश को इस बात का अंदाजा हो गया कि दुकान में बुजुर्ग के अलावा कोई नहीं है.

ग्राहक बनकर आए बदमाश ने बुजुर्ग दुकानदार पर किया हमला.

इसके बाद आरोपी सामान खरीदने के बहाने दोबारा बुजुर्ग को गोदाम की तरफ कुछ आइटम दिखाने को बात करता है. इस दौरान जब बुजुर्ग कृष्णपाल दुकान के पीछे गोदाम में रखे सामान को युवक को दिखाने लगते हैं, तभी बदमाश मौका पाकर बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें जख्मी कर देता है. इसके बाद आरोपी दुकान में रखा पैसा लेकर वहां से फरार हो जाता है.

पढ़ें: कश्मीर एनकाउंटर: शहीद योगंबर सिंह का है एक साल का बेटा, मां का रोकर है बुरा हाल

उधर, पीड़ित पक्ष के परिजन भरत सिंह के मुताबिक, यह लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि घटना को अंजाम देते समय युवक इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हो चुका था कि दुकान में बुजुर्ग अकेले हैं. इसी का फायदा उठाकर उसने उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, थाना पटेल नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.

देहरादून: दशहरे की शाम को ग्राहक के रूप में आए बदमाश ने एक बुजुर्ग व्यापारी को बुरी तरह जख्मी कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बुजुर्ग दुकानदार पर हमला करने और लूट को अंजाम देने की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. आरोपी ने दुकानदार के सिर पर कई बार वार किया है. ऐसे में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, थाना पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बायपास रोड़ स्थित गोरखपुर में एक हार्डवेयर की दुकान में बुजुर्ग व्यापारी कृष्ण पाल सिंह को बुरी तरह जख्मी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना शुक्रवार शाम 6 बजे से पहले की बताई जा रही है. शिकायतकर्ता भरत सिंह के मुताबिक, पहले एक अनजान युवक शुक्रवार 2:31 के आसपास गोरखपुर स्थित बुजुर्ग कृष्ण पाल के हार्डवेयर की दुकान में आया. बदमाश ने कुछ सामान खरीदने का बहाना बनाकर उनको अपनी बातों उलझाने का प्रयास किया. बदमाश को इस बात का अंदाजा हो गया कि दुकान में बुजुर्ग के अलावा कोई नहीं है.

ग्राहक बनकर आए बदमाश ने बुजुर्ग दुकानदार पर किया हमला.

इसके बाद आरोपी सामान खरीदने के बहाने दोबारा बुजुर्ग को गोदाम की तरफ कुछ आइटम दिखाने को बात करता है. इस दौरान जब बुजुर्ग कृष्णपाल दुकान के पीछे गोदाम में रखे सामान को युवक को दिखाने लगते हैं, तभी बदमाश मौका पाकर बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें जख्मी कर देता है. इसके बाद आरोपी दुकान में रखा पैसा लेकर वहां से फरार हो जाता है.

पढ़ें: कश्मीर एनकाउंटर: शहीद योगंबर सिंह का है एक साल का बेटा, मां का रोकर है बुरा हाल

उधर, पीड़ित पक्ष के परिजन भरत सिंह के मुताबिक, यह लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि घटना को अंजाम देते समय युवक इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हो चुका था कि दुकान में बुजुर्ग अकेले हैं. इसी का फायदा उठाकर उसने उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, थाना पटेल नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.