ETV Bharat / state

फिर चर्चा में देहरादून नारी निकेतन, बाथरूम जाने का बहाना कर फरार हुई नाबालिग

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से एक बार फिर नाबालिग के फरार होने की घटना सामने आई है, जिसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:42 PM IST

girl
फरार

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से एक बार फिर नाबालिग के फरार होने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग (15) बीती एक जुलाई को देहरादून के घंटाघर के आसपास घूमती हुई नजर आई थी, जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा नारी निकेतन में वापस भेजा गया था. लेकिन वह शुक्रवार को फिर से नारी निकेतन से लापता हो गई.

पुलिस ने घटना की शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी से लापता नाबालिग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. नारी निकेतन प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब दस बजे नाबालिग बाथरूम गई थी. वापस न आने के बाद पता चला कि वह निकेतन से फरार हो गई है.

पढ़ें- युवक और महिला ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से जिला पूर्णिया बिहार की रहने वाली लापता नाबालिग को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. तलाशी के दौरान मिले सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग द्वारा नारी निकेतन से बाहर आकर राहगीरों से लिफ्ट मांगने की गतिविधि कैद हुई है, जिसके मुताबिक छानबीन जारी है.

पुलिस ने बताया कि जांच में कई बाते सामने आ रही हैं. नारी निकेतन से लापता हुई नाबालिग बीते जून महीने में बिना अपने घर में बताए बिहार से देहरादून पहुंच गई थी. इस घटना के बाद से अभी तक उसके परिजनों द्वारा कोई संपर्क यहां नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस लापता की तलाश कर परिजनों से संपर्क करने में जुटी है.

बता दें कि, देहरादून के केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से बच्चों के फरार होने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है, जिससे नारी निकेतन प्रशासन और कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है. उसके बावजूद आज तक प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से एक बार फिर नाबालिग के फरार होने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग (15) बीती एक जुलाई को देहरादून के घंटाघर के आसपास घूमती हुई नजर आई थी, जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा नारी निकेतन में वापस भेजा गया था. लेकिन वह शुक्रवार को फिर से नारी निकेतन से लापता हो गई.

पुलिस ने घटना की शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी से लापता नाबालिग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. नारी निकेतन प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब दस बजे नाबालिग बाथरूम गई थी. वापस न आने के बाद पता चला कि वह निकेतन से फरार हो गई है.

पढ़ें- युवक और महिला ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से जिला पूर्णिया बिहार की रहने वाली लापता नाबालिग को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. तलाशी के दौरान मिले सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग द्वारा नारी निकेतन से बाहर आकर राहगीरों से लिफ्ट मांगने की गतिविधि कैद हुई है, जिसके मुताबिक छानबीन जारी है.

पुलिस ने बताया कि जांच में कई बाते सामने आ रही हैं. नारी निकेतन से लापता हुई नाबालिग बीते जून महीने में बिना अपने घर में बताए बिहार से देहरादून पहुंच गई थी. इस घटना के बाद से अभी तक उसके परिजनों द्वारा कोई संपर्क यहां नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस लापता की तलाश कर परिजनों से संपर्क करने में जुटी है.

बता दें कि, देहरादून के केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से बच्चों के फरार होने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है, जिससे नारी निकेतन प्रशासन और कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है. उसके बावजूद आज तक प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.