ETV Bharat / state

भरोसा: जल शक्ति मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ETV Bharat की खबर को साझा किया

ईटीवी भारत ने बीते 23 अप्रैल को कुंभ मेला तैयारियों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इसमें दीपक रावत 2021 में होने वाले कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लेने हरिद्वार के घाट पर पहुंचे थे. जल शक्ति मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ईटीवी भारत की खबर को साझा किया है.

author img

By

Published : May 2, 2020, 2:08 PM IST

हरिद्वार
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत

देहरादून/हरिद्वार: ईटीवी भारत ने कुंभ मेला तैयारियों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इसमें कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने घाटों के निरीक्षण के साथ ही निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. अब ईटीवी भारत की इस खबर को जल शक्ति मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इसमें दीपक रावत कुंभ मेला निर्माण कार्य की जानकारी ईटीवी भारत से साझा कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने 23 अप्रैल को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. दीपक रावत 2021 में होने वाले कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लेने हरिद्वार के घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान दीपक रावत ने ईटीवी भारत से कहा कि हमने वहां काम शुरू किए हैं, जहां पहले से मजदूर मौजूद हैं. बैरागी कैंप में काम शुरू हो गए हैं. जल निगम के जो आईवेल और ट्यूब वेल बन रहे थे, वह काम भी शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़े: हरिद्वारः कुंभ निर्माण कार्य फिर से शुरू, सरकार ने दी सशर्त अनुमति

इसके साथ ही दीपक रावत ने कहा कि अंडर केबलिंग के काम शुरू हो गए है और जहां भी मजदूर मौजूद हैं, वहां हम काम शुरू कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. सभी वर्करों को मास्क दिए गए हैं. सैनिटाइजेशन का काम किया गया है. साथ ही संबंधित विभाग को कामों की निगरानी करने को कहा गया है.

दीपक रावत ने गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए देखा कि गंगा पहले से कितनी स्वच्छ और निर्मल हो चुकी है. गंगा के साफ होने से नदी में काफी तादाद में नई तरह की मछलियां भी देखने को मिल रही हैं. लॉकडाउन के दौरान गंगा समेत कई नदियों का जल काफी स्वच्छ हो गया है.

देहरादून/हरिद्वार: ईटीवी भारत ने कुंभ मेला तैयारियों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इसमें कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने घाटों के निरीक्षण के साथ ही निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. अब ईटीवी भारत की इस खबर को जल शक्ति मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इसमें दीपक रावत कुंभ मेला निर्माण कार्य की जानकारी ईटीवी भारत से साझा कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने 23 अप्रैल को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. दीपक रावत 2021 में होने वाले कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लेने हरिद्वार के घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान दीपक रावत ने ईटीवी भारत से कहा कि हमने वहां काम शुरू किए हैं, जहां पहले से मजदूर मौजूद हैं. बैरागी कैंप में काम शुरू हो गए हैं. जल निगम के जो आईवेल और ट्यूब वेल बन रहे थे, वह काम भी शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़े: हरिद्वारः कुंभ निर्माण कार्य फिर से शुरू, सरकार ने दी सशर्त अनुमति

इसके साथ ही दीपक रावत ने कहा कि अंडर केबलिंग के काम शुरू हो गए है और जहां भी मजदूर मौजूद हैं, वहां हम काम शुरू कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. सभी वर्करों को मास्क दिए गए हैं. सैनिटाइजेशन का काम किया गया है. साथ ही संबंधित विभाग को कामों की निगरानी करने को कहा गया है.

दीपक रावत ने गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए देखा कि गंगा पहले से कितनी स्वच्छ और निर्मल हो चुकी है. गंगा के साफ होने से नदी में काफी तादाद में नई तरह की मछलियां भी देखने को मिल रही हैं. लॉकडाउन के दौरान गंगा समेत कई नदियों का जल काफी स्वच्छ हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.