ETV Bharat / state

CM समेत मंत्रियों ने मुख्य सचिव को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, 31 जुलाई को होंगे रिटायर - उत्पल कुमार सिंह

उत्तराखंड मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी.

uttarakhand
मुख्य सचिव को बधाई दी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:07 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में जल्द ही प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. हालांकि, आज सचिवालय में हुई उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार रिटायरमेंट से पहले अंतिम बार बतौर मुख्य सचिव बैठक में शामिल हुए. हालांकि, मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले से ही मुख्य सचिव के कार्यालय में चहल-पहल कम दिखाई दे रही है. उधर, आईएएस एसोसिएशन ने बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार के रिटायरमेंट पर सचिवालय में विदाई कार्यक्रम के तहत विदाई दी. उधर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार का बुधवार को रात भोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के आवास पर होना बताया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.

पढ़ें: आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात

वहीं, बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक के बाद इस माह के अन्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के कार्यकाल की यह अंतिम कैबिनेट बैठक थी. मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगणों द्वारा उनके कार्यों एवं सबको साथ लेकर चलने की कार्य कुशलता की सराहना की. इसके साथ ही उत्पल कुमार को कुशल, कर्मठ और योग्य प्रशासक बताते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलमय कामना की.

देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में जल्द ही प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. हालांकि, आज सचिवालय में हुई उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार रिटायरमेंट से पहले अंतिम बार बतौर मुख्य सचिव बैठक में शामिल हुए. हालांकि, मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले से ही मुख्य सचिव के कार्यालय में चहल-पहल कम दिखाई दे रही है. उधर, आईएएस एसोसिएशन ने बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार के रिटायरमेंट पर सचिवालय में विदाई कार्यक्रम के तहत विदाई दी. उधर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार का बुधवार को रात भोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के आवास पर होना बताया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.

पढ़ें: आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात

वहीं, बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक के बाद इस माह के अन्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के कार्यकाल की यह अंतिम कैबिनेट बैठक थी. मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगणों द्वारा उनके कार्यों एवं सबको साथ लेकर चलने की कार्य कुशलता की सराहना की. इसके साथ ही उत्पल कुमार को कुशल, कर्मठ और योग्य प्रशासक बताते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलमय कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.