देहरादून: विधानसभा कक्ष में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा किया. साथ ही मंत्री ने 15 दिन के अंदर बोर्ड की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
कृषि मंत्री ने अधिकारियों से चंपावत और नौटी में बंद पडे़ चाय फैक्ट्री को चालू करने के लिए योजना बनाने और समस्याओं के निराकरण करने को कहा. उनियाल ने फैक्ट्री की वसूली को देखते हुए इस संबंध में एक मूल्यांकन समिति से लेन-देन को पूरा करने को कहा. साथ ही कहा कि यदि देनदारी करने में फैक्ट्री सक्षम न हो तो, इसे सरकार स्वयं चलायेगी.
ये भी पढ़ें: काठगोदाम में पिता ने बेटी की गला रेत कर की हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला
सुबोध उनियाल ने कहा फैक्ट्री चालू होने से चाय कृषकों की आमदनी बढ़ेगी एवं प्रोसेसिंग के माध्यम से वैल्यू एडिसन भी होगा. इस संबंध में मंत्री ने 15 दिन के अंदर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए. बैठक में मंत्री ने कहा कृषि क्रमण पुरस्कार की 6 करोड़ की धनराशि को बैंक में रखा जाए और इससे मिलने वाली ब्याज राशि को लधु एवं सीमांत कृषकों के बालक एवं बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
उन्होंने कहा सभी जनपद में प्रथम आने वाले बालक-बालिकाओं को हाई स्कूल के लिए 5 हजार, इंटर के लिए 8 हजार और स्नातक के लिए 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और सदस्य सचिव, मुख्य कृषि अधिकारी की एक समिति बना कर पात्र का चयन कर लिया जाए. चयन में पारदर्शिता बरती जाए. इसके अन्तर्गत आयकर देने वाले अथवा संवैधानिक पदों पर कार्य करने वाले अपात्र होगें.