ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, मंत्री सतपाल महाराज ने किया निरीक्षण - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया निरीक्षण

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वहां कुछ खामियां भी मिलीं, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Jolly Grant Airport
Jolly Grant Airport
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:14 PM IST

डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण को लेकर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण सात अक्टूबर को केंद्रीय ज्योतिराज सिंधिया करेंगे. बुधवार को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने निर्माण के दौरान होने वाली अनेक खामियों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक अपनी संस्कृति के अनुरूप संवारने करने को कहा है.

पढ़ें- जौलीग्रांट में बने नए टर्मिनल का केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा जल्द होगी शुरू

उन्होंने कहा कि न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ-साथ गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों की स्तुति से संबंधित चित्रण किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिसर में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित ऋग्वेद एवं यजुर्वेद की रचनाओं को भी अंकित करना चाहिए. ताकि विश्व से आने वाला पर्यटक इस देवभूमि से एक आध्यात्मिक संदेश लेकर जाए.

महाराज ने कहा कि न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाली और अंग्रेजी भाषाओं में स्वागत संदेश भी अंकित होना चाहिए. उन्होंने पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू बिल्डिंग परिसर में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग आदि के काउंटर लगने चाहिए. साथ ही पर्यटन मंत्री ने एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में चारधाम चित्रण में हुई त्रुटि के विषय में भी अधिकारियों को बताया. बच्चों के लिए शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण को लेकर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण सात अक्टूबर को केंद्रीय ज्योतिराज सिंधिया करेंगे. बुधवार को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने निर्माण के दौरान होने वाली अनेक खामियों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक अपनी संस्कृति के अनुरूप संवारने करने को कहा है.

पढ़ें- जौलीग्रांट में बने नए टर्मिनल का केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा जल्द होगी शुरू

उन्होंने कहा कि न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ-साथ गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों की स्तुति से संबंधित चित्रण किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिसर में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित ऋग्वेद एवं यजुर्वेद की रचनाओं को भी अंकित करना चाहिए. ताकि विश्व से आने वाला पर्यटक इस देवभूमि से एक आध्यात्मिक संदेश लेकर जाए.

महाराज ने कहा कि न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाली और अंग्रेजी भाषाओं में स्वागत संदेश भी अंकित होना चाहिए. उन्होंने पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू बिल्डिंग परिसर में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग आदि के काउंटर लगने चाहिए. साथ ही पर्यटन मंत्री ने एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में चारधाम चित्रण में हुई त्रुटि के विषय में भी अधिकारियों को बताया. बच्चों के लिए शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.