ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कैबिनेट मंत्री बनने पर क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. देहरादून में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ऋषिकेश पहुंचने पर व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.
इस बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरित कर प्रेमचंद अग्रवाल के कैबिनेट मंत्री बनने का जश्न मनाया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर ठुमके भी लगाए. इस दौरान क्षेत्र की जनता ने प्रेमचंद अग्रवाल को कंधों पर उठाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया.
वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हरिद्वार रोड स्थित आवास पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने भी उनसे मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रेस क्लब की ओर से ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में उप सूचना कार्यालय खोले जाने की मांग उनसे की गई. उन्हें बताया गया कि चारधाम यात्रा और इको टूरिज्म जोन होने के कारण पूरे वर्ष ऋषिकेश मुनिकीरेती लक्ष्मण झूला और आसपास क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन होता है. इसलिए ऋषिकेश से जुड़े कुंभ मेला क्षेत्र में उप सूचना केंद्र की स्थापना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः धामी मंत्रिमंडल का गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तीन नए चेहरे शामिल
इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस दिशा में वह शीघ्र सकारात्मक पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में आने के बाद पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी उनको निभानी है क्योंकि ऋषिकेश की जनता ने उन्हें चार बार विधानसभा में जाने का जनादेश दिया है. इसलिए ऋषिकेश उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि वह घोषणा नहीं करते बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास करते हैं. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में काफी काम हुए हैं, जो योजनाएं लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा.
धन सिंह का स्वागतः वहीं, दूसरी तरफ धन सिंह रावत ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद अपने देहरादून आवास पहुंचने पर मंत्री धन सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे घर में फूल बिछाए हुए थे. ये देखकर धन सिंह रावत भी बोल उठे कि आखिर इतने फूल लाए तो लाए कहां से ?.
मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशीः गणेश जोशी समेत 8 विधायकों के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई गई. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गणेश जोशी द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए जिससे प्रदेश के नौजवानों के साथ प्रदेश को काफी फायदा मिला है.