ETV Bharat / state

मलेशिया से कराटे में पदक जीतकर लौटे तजेंद्र का जोरदार स्वागत, कैबिनेट मंत्री ने खिलाई मिठाई

ऋषिकेश विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मलेशिया में कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले तजेंद्र को सम्मानित किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि तजेंद्र सिंह ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. 17 देशों के कराटे खिलाड़ियों के बीच मुकाबले के बाद कांस्य पदक हासिल करना आसान बात नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 1:49 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रदेश के खिलाड़ी देश-विदेश में अपना दम दिखा रहे हैं. जिससे देश और राज्य का नाम रोशन हो रहा है. वहीं क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पद जीतने वाले तीर्थ नगरी के 13 वर्षीय तजेंद्र सिंह को सम्मानित किया. मंत्री ने तजेंद्र सिंह को मिठाई खिलाकर आगे और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. वहीं तजेंद्र सिंह के परिजनों को बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है.

कराटे कप प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक: प्रेमचंद अग्रवाल ने नंबर 20 भल्ला फार्म स्थित तजेंद्र सिंह के निवास पहुंचकर परिजनों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अभिभावक व अध्यापक बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि 13 वर्षीय तजेंद्र सिंह ने मलेशिया में 12वीं साइलेंट नाइट कराटे कप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन किया है. मंत्री ने कहा कि जहां 17 देशों के कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर एकत्र हुए हों, वहां पदक हासिल करना आसान बात नहीं है.
पढ़ें-उत्तराखंड के पर्यटन को मिला इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड, होमस्टे की हुई जमकर सराहना

तजेंद्र सिंह के परिजनों को दी बधाई: इस कामयाबी के लिए तजेंद्र सिंह के परिजनों को भी बधाई दी. इस मौके पर तजेंद्र सिंह के पिता अमरदीप सिंह, माता राजवीर कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, वरिष्ठ भाजपा नेता कमला नेगी, पवन पांडेय, अंजू पूर्वाल, किरण शर्मा, अनुराग शर्मा, शोभा चौहान, सपना पोखरियाल, लीला पोखरियाल, काजल मल, अनिता नेगी, इंदु क्षेत्री, दीपक क्षेत्री, डीएस मल, संगीता पोखरियाल उपस्थित रहे.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रदेश के खिलाड़ी देश-विदेश में अपना दम दिखा रहे हैं. जिससे देश और राज्य का नाम रोशन हो रहा है. वहीं क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पद जीतने वाले तीर्थ नगरी के 13 वर्षीय तजेंद्र सिंह को सम्मानित किया. मंत्री ने तजेंद्र सिंह को मिठाई खिलाकर आगे और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. वहीं तजेंद्र सिंह के परिजनों को बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है.

कराटे कप प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक: प्रेमचंद अग्रवाल ने नंबर 20 भल्ला फार्म स्थित तजेंद्र सिंह के निवास पहुंचकर परिजनों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अभिभावक व अध्यापक बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि 13 वर्षीय तजेंद्र सिंह ने मलेशिया में 12वीं साइलेंट नाइट कराटे कप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन किया है. मंत्री ने कहा कि जहां 17 देशों के कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर एकत्र हुए हों, वहां पदक हासिल करना आसान बात नहीं है.
पढ़ें-उत्तराखंड के पर्यटन को मिला इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड, होमस्टे की हुई जमकर सराहना

तजेंद्र सिंह के परिजनों को दी बधाई: इस कामयाबी के लिए तजेंद्र सिंह के परिजनों को भी बधाई दी. इस मौके पर तजेंद्र सिंह के पिता अमरदीप सिंह, माता राजवीर कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, वरिष्ठ भाजपा नेता कमला नेगी, पवन पांडेय, अंजू पूर्वाल, किरण शर्मा, अनुराग शर्मा, शोभा चौहान, सपना पोखरियाल, लीला पोखरियाल, काजल मल, अनिता नेगी, इंदु क्षेत्री, दीपक क्षेत्री, डीएस मल, संगीता पोखरियाल उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.