डोईवाला: माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत के शेरगढ़ में एक करोड़ की लागत से सिंचाई योजना के अंतर्गत नलकूप योजना का शिलान्यास राज्यमंत्री करण वोहरा ने किया. राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि शेरगढ़ क्षेत्र में किसानों को फसलों में सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत हो रही थी. किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरकार की ओर से एक करोड़ की लागत से नलको का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिससे सैकड़ों किसानों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही किसानों की सिंचाई की समस्या भी दूर हो जाएगी.
राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि नलकूप से क्षेत्र के 12 सौ बीघा फसल सिंचित हो सकेगी. सिंचाई के लिए लगाए जा रहे नलकूप के लिए माजरी ग्रांट के मंडल अध्यक्ष राजकुमार, ग्राम प्रधान अनिल पाल और किसानों ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया.
पढ़ें: CM ने लंबित पड़े कामों के लिए जारी किये 100 करोड़, विकासकार्यों में आएगी तेजी
विभागीय एसडीओ सत्य सिंह चौहान ने बताया कि नलकूप के शिलान्यास के बाद नलकूप निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही नलकूप बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे गर्मी के सीजन में किसानों को सिंचाई की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.