देहरादून: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच की तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. समय-समय पर हरक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधने से नहीं चुकते. चाहे वो उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड विवाद हो या फिर कुंभ में कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामला.
हरिद्वार महाकुंभ कोविड फर्जी टेस्ट मामले में मंत्री हरक सिंह रातव ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम तीरथ के कार्यकाल में अब तक कोई गड़बड़ नहीं हुई है. वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर चुटकी लेने से वे यहां भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में यह फर्जीवाड़ा हुआ है, जिसकी जांच चल रही है. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: आखिर फूटा हरक का गुस्सा, बोले- त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री रहते पार्टी को किया बदनाम
उन्होंने कहा कि ऐसे में वो त्रिवेंद्र रावत के बयानों का अब जवाब नहीं देना चाहते. क्योंकि अब वे एक सामान्य विधायक रह गए हैं और सरकार का हिस्सा भी नहीं है. ऐसे में इतना तो सम्मान करना ही चाहिए कि जो बेचारे सामान्य विधायक हो गए है, उन पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.