देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत माजरी माफी मोहकमपुर के पास आईआईपी कॉलोनी निवासी आर्मी रिटायर्ड सुनील सेमवाल से फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लान के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई. थाना नेहरू कॉलोनी में सुनील सेमवाल की तहरीर के आधार पर फ्यूचर इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगने के संबंध में अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा मुकदमे की जांच जारी है.
माजरी माफी मोहकमपुर के पास आईआईपी निवासी रिटायर्ड आर्मी सुनील सेमवाल ने एफआईआर दर्ज कराई. सेना से रिटायरमेंट होने के बाद सुनील सेमवाल को फ्यूचर इन्वेस्टमेंट में इन्वेस्ट करने के लिए मोबाइल नंबरों से कॉल आई. सुनील द्वारा मोबाइल नंबरों से आने वाली कॉल पर विश्वास करके फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के नाम पर उन मोबाइल नंबर पर बात करने वाले व्यक्तियों के अकाउंट में अलग-अलग किस्तों में कुल 11 लाख 24 हजार 8 सौ रुपए इन्वेस्ट किए. जब सुनील सेमवाल द्वारा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के कर्मचारियों से अपना इन्वेस्ट का रुपए वापस मांगे तो मोबाइल नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति द्वारा टालमटोल की जा रही थी. साथ ही सुनील सेमवाल का रुपए वापस नहीं लौटाए जा रहे हैं. सुनील सेमवाल ने इसकी जानकारी इंटरनेट और अन्य माध्यमों से प्राप्त की तो पता चला कि फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के नाम से जो इन्वेस्टमेंट द्वारा फोन आ रहे थे. इन्वेस्टमेंट संबंधी कोई भी प्लान नहीं है. मोबाइल धारकों द्वारा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के नाम पर सुनील सेमवाल से ठगी की गई.
ये भी पढ़ें :बकरीद: इस बार चर्चा में है ढाई करोड़ का बकरा, ऊपर लिखा है 'अल्हा' का नाम
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सुनील सेमवाल की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर फ्यूचर इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगने के संबंध में अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा मुकदमे की विवेचना जारी है.