देहरादून: उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन उत्तराखंड पर बड़े भारी रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी यानी आसमानी आफत का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 10 व 11 अगस्त को चंपावत और नैनीताल में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया.
जिलाधिकारियों को किया गया निर्देशित: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की अलर्ट हो गया है. आपदा परिचालन केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर दिनेश कुमार पुनेठा ने बताया कि के प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा विभाग के जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
वहीं, उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के कांगड़ी क्षेत्र में गंगा का जल स्तर बढ़ गया है. जिसके चलते मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को वहा से सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है.
चार नेशनल हाईवे बंद: पुनेठा के मुताबिक भारी बारिश के कारण प्रदेश में इस समय चार नेशनल हाईवे, 12 स्टेट हाईवे, 127 ग्रामीण रोड और 5 बॉर्डर रोड बंद है, जिन्हे खोलने का काम चल रहा है. इसके साथ ही अभी तक 54 लोगो की मौत हुई हैं.
वहीं, सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में बनी आपदा की स्थिति से लोगों को उभारने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहले से ही काम कर रही है. इसके साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है. वहीं, आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि कोटद्वार, हल्द्वानी और काशीपुर क्षेत्र में भारी बारिश हुई है, जिसके चलते कई पुलों को नुकसान हुआ है.
आपदा विभाग का अलर्ट: उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा विभाग ने अपनी तैयारियां रखी हुई है. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. कोटद्वार में कुछ घरों में पानी भी भर गया था, जहा रिलीफ पोस्ट चल रहे है.
पढ़ें- Gaurikund Search Operation: गौरीकुंड लैंडस्लाइड में लापता 20 लोगों में से दो और शव मिला, जारी है सर्च अभियान
गुरुवार 10 अगस्त सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में देहरादून जिले के ऋषिकेश में 434.6 मिमी बारिश दर्ज की है. यहीं कारण है कि ऋषिकेश में सभी नदी-नाले उफान पर आ गए थे और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. वहीं ऋषिकेश के पास ही पौड़ी जिले के नीलकंठ इलाके में बुधवार रात 9.30 बजे तक 244 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
पढ़ें- एशिया के वाटर टावर हिमालय को हीट वेव से खतरा, जानें वजह
इस मॉनसून सीजन में उत्तराखंड में अभीतक 858.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश 1434.8 मिमी बागेश्वर जिले में रिकॉर्ड की गई है, जो नार्मल बारिश से 183 फीसदी ज्यादा है.
बता दें कि पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है. हरिद्वार में तो गंगा ने खतरे के निशाना को भी पार कर लिया है, जिससे नीचले इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट है.