मसूरी: नगर पालिका मसूरी की सभासद गीता कुमाईं ने मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मसूरी में बढ़ रहे नशे के चलन और असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी संपत्तियों को नुकसान, रैश ड्राइविंग के बारे में शिकायत की गई है. साथ ही मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी मांग की है.
सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि इन दिनों मसूरी में नशे का चलन बहुत तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि नशे की लत में असामाजिक तत्व चोरी, स्ट्रीट लाइट को तोड़ना, तेज गति में वाहन चलाना व अभद्र भाषाओं का लगातार प्रयोग करते हुए देखे जा रहे हैं. इससे मसूरी में बुजुर्ग महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं.
वहीं, पर्यटकों के साथ भी लगातार अभद्रता की जा रही है, जिससे मसूरी का पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी के कई क्षेत्र जिसमें कैमल बैक रोड, मस्जिद वाली गली, किताब घर, स्प्रिंग रोड, साहू जैन स्टेट, बार्लोगंज, झड़ीपानी, क्लाउड एंड बारह केजी, मलिंगार आदि क्षेत्र में कई लोग नशे के कारोबार में लोग लिप्त हैं. उन्होंने पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.
पढ़ें- भ्रष्टाचार पर चोट: समाज कल्याण अधिकारी NK शर्मा पर दर्ज होगा एक और मुकदमा
उन्होंने कहा कि मालरोड में सड़क किनारे पटरी व्यापारी अपने वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे माल रोड की व्यवस्थाएं बनाने में दिक्कत आ रही है. वहीं, यातायात भी बाधित हो रहा है. साथ ही मसूरी में नशे के चलन को लेकर सख्त कार्रवाई और क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, जिससे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके.
इस संबंध में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार ट्रैफिक को व्यवस्थित करने और नशे को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशों के तहत कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पिछले दिनों पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के साथ नशे के चलन को समाप्त करने के लिये जन सहभागिता की भी जरूरत है. ऐसे में लोग भी जागरूक रहें और अपने बच्चों को भी जागरूक बनाएं. अगर कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त दिखता है, उसकी सूचना पुलिस को दें, जिससे कि कार्रवाई की जा सके.