देहरादून: अब राजधानी में घर का नक्शा पास कराने के लिए लोगों को एमडीडीए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लोगों को सहूलियत को ध्यान में रखने हुए MDDA नई पहल करने जा रहा है. ऐसे में अब एमडीडीए ऑटोकैड सिस्टम के जरिए लोग घर बैठे घर के नक्शे के लिए आवदेन कर सकेंगे. वहीं, इस ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के जरिए आवदेन के सात दिनों के भीतर ही नक्शा पास कर दिया जाएगा.
पढ़ें:आज ही के दिन पूनम की हुई थी बेरहमी से हत्या, सालभर से इंसाफ की आस में परिवार
बता दें कि इससे पहले लोगों को घर का नक्शा पास करने के लिए एक से दो महीनों तक MDDA के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एमडीडीए नक्शा पास करने के लिए एक ऑटोकैड सिस्टम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने जा रही है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए नक्शा पास करते समय यदि आवेदन में कोई खामी मिलती है तो सॉफ्टवेयर तुरंत इसकी सूचना संबंधित आर्किटेक्ट या आवेदक को SMS या ईमेल के जरिए दे सकेगा.
पढ़ें:ट्रेन में गंदगी देख भड़के डीआरएम, कर्मियों को लगाई जमकर फटकार
गौरतलब है कि ऑटोकैड एक ऐसा सॉफ्टवेयर है. जिसमें बिल्डिंग बाइलॉज के मुताबिक सभी प्रावधान किए गए हैं. यह सॉफ्टवेयर नक्शा अपलोड करते ही बाइलॉज के प्रावधानों के अनुसार नक्शे का परीक्षण करना शुरूकर देता है. जिसके बाद जब नक्शा पूरी तरह बाइलॉज के मुताबिक पाया जाता है. तभी यह सॉफ्टवेयर इसे पास करेगा. बहरहाल, ऑटोकैड सिस्टम लागू होने से जहां आम जनता को खासी राहत मिलेगी. वहीं, इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद आर्किटेक्ट भी नक्शे में गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे.