ETV Bharat / state

मसूरी को खूबसूरत बनाने की पहल, माल रोड को किया जाएगा चकाचक

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) की सख्ती के बाद एमडीडीए के वीसी बृजेश कुमार पंत ने एमडीडीए के अधिकारियों, एसडीएम और सीओ मसूरी के साथ मसूरी मालरोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालरोड को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:52 AM IST

मसूरी: पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में मसूरी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के वीसी ने मसूरी में एमडीडीए के अधिकारियों, एसडीएम और सीओ मसूरी के साथ मसूरी मालरोड का निरीक्षण किया.

एमडीडीए वीसी बृजेश कुमार पंत (MDDA VC Brijesh Kumar Pant) ने मसूरी मालरोड पर अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा अनियोजित तरीके से विकास के काम किए जा रहे हैं. पालिका प्रशासन की ओर से मालरोड को व्यवस्थ्ति और सुंदर बनाये जाने को लेकर ठोस नीति के तहत कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे धन की बर्बादी के साथ लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मसूरी मालरोड को व्यवस्थित करने का एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

एमडीडीए वीसी बृजेश कुमार पंत ने किया मालरोड का निरीक्षण.

उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड में हर 200 मीटर पर शौचालय होना जरूरी है, जिससे कि पर्यटकों को दिक्कत ना हो. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करने के साथ पुराने शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. शौचालय बनने के बाद उसका रखरखाव मसूरी होटल एसोसिएशन को दिया गया है.

उन्होंने नगर पालिका द्वारा झूलाघर पर बनाई जा रही पेयजल की टंकी को भी हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मालरोड पर लगे ऐतिहासिक चीजों के संरक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मालरोड पर नगर पालिका द्वारा झूलाघर के पास हाइड्रोलिक बैरियर लगाए गए हैं, परंतु उसके मशीन एंटीक फव्वारे के आगे लगा दी गई है. उसको भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं. झूला घर में बनाए जा रही दुकानों को भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- world malaria day: मलेरिया मुक्त हुए पर्वतीय जनपद, तराई क्षेत्र के जनपदों पर विभाग का फोकस

मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है, तो उसको 24 घंटे के अंदर ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मालरोड व्यवस्थित और चौड़ा करने की कोशिश की जा रही है. वह पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिये हरसंभव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मालरोड के सौदर्यीकरण कार्य का पहले चरण का काम शुरू हो गया है, जिसको 30 मई तक पूरा कर लिया जायेगा. एक साल के बाद मसूरी मालरोड खूबसूरत और अलग रंग में नजर आएगा.

मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी मालरोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिसको लेकर एमडीडीए वीसी बृजेश कुमार पंत ने स्थलीय निरीक्षण किया है. मसूरी मालरोड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा अनियोजित तरीके से विकास कार्य किया जा रहा है. उन्होने कहा कि मसूरी की नगर पालिका टाउन हॉल और पेट्रोल पंप की पार्किंग को खोल दिया गया है, जिससे पर्यटन सीजन में मसूरी में जाम न लगे और लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी.

मसूरी: पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में मसूरी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के वीसी ने मसूरी में एमडीडीए के अधिकारियों, एसडीएम और सीओ मसूरी के साथ मसूरी मालरोड का निरीक्षण किया.

एमडीडीए वीसी बृजेश कुमार पंत (MDDA VC Brijesh Kumar Pant) ने मसूरी मालरोड पर अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा अनियोजित तरीके से विकास के काम किए जा रहे हैं. पालिका प्रशासन की ओर से मालरोड को व्यवस्थ्ति और सुंदर बनाये जाने को लेकर ठोस नीति के तहत कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे धन की बर्बादी के साथ लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मसूरी मालरोड को व्यवस्थित करने का एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

एमडीडीए वीसी बृजेश कुमार पंत ने किया मालरोड का निरीक्षण.

उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड में हर 200 मीटर पर शौचालय होना जरूरी है, जिससे कि पर्यटकों को दिक्कत ना हो. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करने के साथ पुराने शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. शौचालय बनने के बाद उसका रखरखाव मसूरी होटल एसोसिएशन को दिया गया है.

उन्होंने नगर पालिका द्वारा झूलाघर पर बनाई जा रही पेयजल की टंकी को भी हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मालरोड पर लगे ऐतिहासिक चीजों के संरक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मालरोड पर नगर पालिका द्वारा झूलाघर के पास हाइड्रोलिक बैरियर लगाए गए हैं, परंतु उसके मशीन एंटीक फव्वारे के आगे लगा दी गई है. उसको भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं. झूला घर में बनाए जा रही दुकानों को भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- world malaria day: मलेरिया मुक्त हुए पर्वतीय जनपद, तराई क्षेत्र के जनपदों पर विभाग का फोकस

मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है, तो उसको 24 घंटे के अंदर ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मालरोड व्यवस्थित और चौड़ा करने की कोशिश की जा रही है. वह पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिये हरसंभव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मालरोड के सौदर्यीकरण कार्य का पहले चरण का काम शुरू हो गया है, जिसको 30 मई तक पूरा कर लिया जायेगा. एक साल के बाद मसूरी मालरोड खूबसूरत और अलग रंग में नजर आएगा.

मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी मालरोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिसको लेकर एमडीडीए वीसी बृजेश कुमार पंत ने स्थलीय निरीक्षण किया है. मसूरी मालरोड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा अनियोजित तरीके से विकास कार्य किया जा रहा है. उन्होने कहा कि मसूरी की नगर पालिका टाउन हॉल और पेट्रोल पंप की पार्किंग को खोल दिया गया है, जिससे पर्यटन सीजन में मसूरी में जाम न लगे और लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.