देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने साल 2041 तक के लिए जीआईएस आधारित डिजिटल मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. पिछले लंबे समय से इसके लिए कवायद चल रही थी. ऐसे में मास्टर प्लान को तैयार कर आम लोगों के लिए मास्टर प्लान के मानचित्र को सार्वजनिक किया गया है. जिसके चलते आम लोग अगले 1 महीने तक मास्टर प्लान को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
राजधानी देहरादून में अनियोजित विकास को रोकने और आम लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की तरफ से साल 2041 तक के लिए बनाए गए डिजिटल मास्टर प्लान को सार्वजनिक कर दिया गया है. इस मास्टर प्लान पर अब दूनवासी अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.
बता दें कि लंबे समय से नए मास्टर प्लान को लेकर कसरत चल रही थी. एमडीडीए की तरफ से तैयार किए गए इस मास्टर प्लान को सेटेलाइट के जरिए तैयार किया गया है. यह मास्टर प्लान साल 2018-19 से ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम के जरिए तैयार किया जा रहा था.
इससे पहले लागू मास्टर प्लान के चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही थी. इसकी वजह यह थी कि मास्टर प्लान में जो स्थितियां दर्शायी गई थी, उससे उलट धरातल पर निर्माण दिखाई दे रहे थे. ऐसे में अब जो नया मास्टर प्लान तैयार किया गया है. वह सेटेलाइट आधारित है और सैटेलाइट मैपिंग के साथ ही धरातलीय सर्वे के बाद इसे मौजूदा रूप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Project Tiger के 50 साल हुए पूरे, कॉर्बेट पार्क में बढ़ा बाघों का कुनबा
हालांकि, अभी मास्टर प्लान के लिए लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है. 30 अप्रैल तक लोग इसको लेकर अपने सुझाव और आपत्तियां दे सकते हैं. इसके बाद मास्टर प्लान में इन आपत्तियों को समाहित करते हुए इसे फाइनल रूप दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि मास्टर प्लान के लागू होने के बाद देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी. इसके जरिए एक क्लिक में ही अपने खसरा नंबर के जरिए उपयोग की जानकारी भी ली जा सकेगी.
देहरादून में आम लोगों के लिए तीन जगहों पर आज मास्टर प्लान का मानचित्र लगाया गया है. इसमें एमडीडीए, जिलाधिकारी कार्यालय और नगर निगम में इस मानचित्र को देखकर लोग मास्टर प्लान की स्थिति को जान सकते हैं और उसके बाद अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.
देहरादून नगर निगम में मास्टर प्लान का मानचित्र लगने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया उनके क्षेत्र में कुछ लोगों को अवैध जमीन और नक्शे पास किए गए हैं. ऐसे में वह मास्टर प्लान में देखने आए हैं कि उनकी कॉलोनी में जिस जगह पर मैदान दिखाया गया है, वहां पर मास्टर प्लान में क्या स्थिति दिखाई गई है. लोगों ने कहा उन्हें उम्मीद है कि नए मास्टर प्लान से लोगों की दिक्कतें दूर होंगी.