ETV Bharat / state

महापौर ने किया स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन, GPS से लैस हुए नगर निगम के वाहन - ऋषिकेश हिंदी समाचार

महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम स्टॉल कराया गया है, जिससे रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी.

rishikesh
स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:30 PM IST

ऋषिकेश: महापौर अनिता ममगाई ने बापू ग्राम कैंप कार्यालय में स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर निगम के वाहनों को डिजिटल तकनीक से लैस कर दिया गया है. निगम की ओर से बताया जा रहा है कि ये तकनीक वाहनों से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है.

स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन

महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि आधुनिक तकनीक अपना कर व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम स्टॉल कराया गया है, जिससे रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी. इससे ये पता चल सकेगा कि कौन सा वाहन किस वॉर्ड के कौन से घर पर है. इसका कंट्रोल सेंटर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम के कार्यालय में बनाया गया है. महापौर अनिता ममगाई का कहना है कि तकनीक से हर घर तक कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य नगर निगम की ओर से रखा गया है.

ये भी पढ़ें: बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चोपता का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे सैलानी

महापौर का कहना है कि अगर किसी को कूड़ा गाड़ी ना पहुंचने की शिकायत है तो वह नगर निगम के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 18003135292 पर कभी भी शिकायत दर्ज करा सकता है, या मेयर हेल्प लाइन नंबर पर भी सूचित कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद कूड़ा गाड़ी तत्काल उनके घर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि वाहन ट्रैकिंग तकनीक के जरिए "स्वच्छ शहर, सुंदर शहर" का सपना साकार हो सकेगा. मेयर ने बताया कि इससे शहर भर का कचरा समय पर एकत्रित करना संभव हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : नड्डा बोले, होने वाले चुनाव में ममता जी को जाना होगा

उन्होंने बताया कि कूड़ा कलेक्शन वाहन, ट्रक और जेसीबी में रियल-टाइम ट्रैकिंग, जीपीएस और कचरा निगरानी उपकरण लगाए गए हैं. इससे रियल-टाइम ट्रैकिंग कचरे को समय पर उठाने और शहर भर से एकत्र किए गए डब्बों की वास्तविक स्थिति भी सुनिश्चित होगी. इसके साथ ही निगम प्रशासन ओर से लोगों के लिए यूजर चार्ज देना भी आसान बना दिया गया है. अब लोग यूजर चार्ज का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा कर सकेंगे.

ऋषिकेश: महापौर अनिता ममगाई ने बापू ग्राम कैंप कार्यालय में स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर निगम के वाहनों को डिजिटल तकनीक से लैस कर दिया गया है. निगम की ओर से बताया जा रहा है कि ये तकनीक वाहनों से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है.

स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन

महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि आधुनिक तकनीक अपना कर व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम स्टॉल कराया गया है, जिससे रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी. इससे ये पता चल सकेगा कि कौन सा वाहन किस वॉर्ड के कौन से घर पर है. इसका कंट्रोल सेंटर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम के कार्यालय में बनाया गया है. महापौर अनिता ममगाई का कहना है कि तकनीक से हर घर तक कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य नगर निगम की ओर से रखा गया है.

ये भी पढ़ें: बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चोपता का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे सैलानी

महापौर का कहना है कि अगर किसी को कूड़ा गाड़ी ना पहुंचने की शिकायत है तो वह नगर निगम के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 18003135292 पर कभी भी शिकायत दर्ज करा सकता है, या मेयर हेल्प लाइन नंबर पर भी सूचित कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद कूड़ा गाड़ी तत्काल उनके घर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि वाहन ट्रैकिंग तकनीक के जरिए "स्वच्छ शहर, सुंदर शहर" का सपना साकार हो सकेगा. मेयर ने बताया कि इससे शहर भर का कचरा समय पर एकत्रित करना संभव हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : नड्डा बोले, होने वाले चुनाव में ममता जी को जाना होगा

उन्होंने बताया कि कूड़ा कलेक्शन वाहन, ट्रक और जेसीबी में रियल-टाइम ट्रैकिंग, जीपीएस और कचरा निगरानी उपकरण लगाए गए हैं. इससे रियल-टाइम ट्रैकिंग कचरे को समय पर उठाने और शहर भर से एकत्र किए गए डब्बों की वास्तविक स्थिति भी सुनिश्चित होगी. इसके साथ ही निगम प्रशासन ओर से लोगों के लिए यूजर चार्ज देना भी आसान बना दिया गया है. अब लोग यूजर चार्ज का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.