देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शीशमबाड़ा सेलाकुई में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. प्लांट में पड़े लाखों टन कूड़े के ढेर से आग की लपटें निकलने लगी. जिससे आसमान में धुएं का गुब्बार उठ गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शीशमबाड़ा में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग गई थी. कुछ ही देर में पूरे कूड़े के ढेर में फैल गई थी. तेज धुएं के चलते लोगों को सांस में दिक्कत होने लगी थी. तेज हवाओं के साथ आग की लपटें और भी विकराल रूप धारण कर ली.
वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया कि सेलाकुई ट्रंचिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई थी, उनकी टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली. वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.