देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस विभाग में बीते लंबे समय से प्रतीक्षारत कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल की प्रमोशन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. प्रमोशन की कार्रवाई पूरी होने के बाद जवानों के रिक्त पदों पर जल्द नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विभाग की मानें तो सिविल, आर्म्ड और एलआईयू के लिए 1300 जवानों की भर्ती होनी है, जबकि 1700 ट्रैफिक पुलिस समेत कुल 3000 जवानों की भर्ती करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से प्रस्तावित है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रमोशन प्रक्रिया को हरी झंडी मिलते ही नई भर्तियों के लिए तैयारी शुरू हो जाएगी.
प्रदेश में बीते लंबे समय से कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल की प्रमोशन प्रक्रिया में कई तरह की अड़चने आ रही थी, लेकिन अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में शासन से प्रमोशन को लेकर आदेश जारी होने के बाद नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नागरिक पुलिस, आर्म्ड पुलिस और एलआईयू जैसे जवानों के पदोन्नति के बाद उनके रिक्त पदों पर 1300 जवानों की अलग-अलग इकाइयों में भर्ती होनी है.
ये भी पढ़ेंः न्याय के लिए मंत्री हरक सिंह रावत के सामने गिड़गिड़ाता रहा युवक, राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
उधर, प्रदेश में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से यातायात पुलिस की भी मांग बढ़ी है. इसी के मद्देनजर 1700 ट्रैफिक पुलिस जवानों की भर्ती के लिए भी शासन से डिमांड की गई है. ऐसे में करीब 3000 नए जवानों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक 2021 महाकुंभ से पहले पुलिस विभाग नए जवानों की भर्ती कर उन्हें तैयार करेगी. जिन्हें महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा. जिसके चलते भी जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की तीन अलग-अलग इकाइयों में तैनात कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल की प्रमोशन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. शासन से प्रमोशन के आदेश मिलते ही नई भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी.