देहरादून: उत्तराखंड राज्य में इन दिनों परिवहन मुख्यालय में एक अपर परिवहन आयुक्त से लेकर आठ सहायक संभागीय अधिकारी के पद रिक्त हैं. सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय, प्रभारी अधिकारियों के भरोसे ही चल रहे हैं. लिहाजा रिक्त पड़े पदों पर भर्ती को लेकर उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय ने शासन को पत्र भेजा है. ताकि जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की जा सके.
मौजूदा समय में प्रदेश में 4 आरटीओ और 18 एआरटीओ कार्यालय हैं. एआरटीओ कार्यालयों के हर कार्यालय में दो एआरटीओ होने चाहिए. लेकिन आधे से अधिक एआरटीओ कार्यालयों में परिवहन अधिकारी ही एआरटीओ का प्रभार देख रहे हैं.
वहीं, काशीपुर, रुद्रप्रयाग, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में तैनात आरटीओ की पिछले महीने पदोन्नति हो गई थी, जिसके बाद उन्हें नई तैनाती दी जा चुकी है. बावजूद इसके इन एआरटीओ कार्यालय में अधिकारी नहीं भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!
रुड़की, विकासनगर, टिहरी एवं बागेश्वर में भी एआरटीओ के पद रिक्त हैं. साथ ही ऋषिकेश में भी दो एआरटीओ की जगह एक ही अधिकारी तैनात है. इसके साथ ही परिवहन मुख्यालय में अपर परिवहन आयुक्त पद पर तैनात सुनीता सिंह सितंबर महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो गई थी. जिसके बाद से ही अपर परिवहन आयुक्त का पद खाली चल रहा है. वहीं, खाली पड़े पदों को भरने के सवाल पर उप परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने कहा कि खाली पड़े पदों में से अधिक से अधिक पदों को भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिस पर जल्द ही शासन निर्णय लेगा.